संकल्प सवेरा,जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजेंद्र सिंह भौतिकीय अध्ययन संस्थान के सभागार में स्ववित्तपोषित पूर्वांचल विश्वविद्यालय प्रबंधक महासंघ द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन गुरुवार को किया गया।
अभिनंदन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश की उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग की राज्यमंत्री नीलिमा कटियार ने कहा कि स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों ने आमजन को शिक्षा उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है. महाविद्यालय के प्रबंधक अपने संस्थान के लिए विजन और रोड मैप तैयार करें। उन्होंने महाविद्यालयों को नैक मूल्यांकन कराने के लिए प्रेरित किया और कहा कि शैक्षिक संस्थानों में सकारात्मक प्रतिस्पर्धा बढ़ायी जाएं ।

विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि किसी भी व्यक्ति के कार्य से उसके व्यक्तिव का निर्माण होता है. व्यक्ति की समाज में पहचान उसके कार्यों से ही होती है. महाविद्यालय का निर्माण प्रबंधक बड़े तपस्या के साथ करते है.

विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने कहा कि आज प्रबंधक महासंघ ने तीज के दिन महिला शक्ति का सम्मान कर गौरव बढ़ाया है. उन्होंने कहा कि आज़मगढ़ विश्वविद्यालय बनने से पूर्वांचल विश्वविद्यालय से दो जिले कट जायेंगे और आने वाले समय में विश्वविद्यालय के लिए आर्थिक संकट खड़ा हो जायेगा। उन्होंने शिक्षा राज्यमंत्री से मांग की विश्वविद्यालय से कम से कम 5 जनपद जोड़े जाए.
विशिष्ट अतिथि कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे ने कहा कि अपनी जन्मभूमि जौनपुर आकर अपार ख़ुशी हुई है. पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने पूर्वी पट्टी में शिक्षा का तेजी से प्रसार किया है. कहा कि प्रबधकों की समस्या को दूर करने में वह सदैव उनका साथ देंगीं। उन्होंने अवधी भाषा में अपने सम्बोधन से लोगों का मन मोह लिया।
महासंघ के अध्यक्ष डॉ. दिनेश तिवारी ने अतिथियों का स्वागत किया एवं स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों की समस्याओं से अवगत कराया। मिशन शक्ति द्वारा निर्मित डॉक्यूमेंट्री का लोकार्पण किया गया.