समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री पवन पाडेय व पूर्व विधायक बाबा दूबे आज कचहरी स्थिति सुहान रेस्टोरेंट मे प्रेस वार्ता के दौरान कहा भाजपा सरकार मे
बच्चियों से दुष्कर्म की घटनाओं की बाढ़ आने से भाजपा सरकार की बदनामी देश-विदेश तक होने लगी तो ‘मिशन शक्ति‘ के नाम पर मुख्यमंत्री ने भ्रामक प्रचार का एक और इश्तेहार पेश कर दिया है। वैसे हर बेटी को यह जानने का इंतजार है कि ऐंटी रोमियों स्क्वाड को मुख्यमंत्री ने कहां छुपा दिया है? वैसे भी समाजवादी सरकार ने 1090 को नारी शक्ति की सुरक्षा का कवच बनाया था। भाजपा ने उसको निष्प्रभावी बना दिया। 108 सेवा समाजवादियों द्वारा दी गई संजीवनी थी जिसके विस्तार को रोक दिया गया। यूपी डायल 100 का नाम 112 रखकर कौन सा कमाल कर दिया?
बंद हो चुकी 181 में कार्यरत महिलाओं को आज भी वेतन के लिए गुहार लगानी पड़ रही है। समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की शुरूआत समाजवादी सरकार में ही हो गई थी, साढ़े तीन साल में भी भाजपा इसे पूरा नहीं कर पाई है जबकि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे दो वर्ष से कम समय में ही बनायी गई थी।
लोहिया पार्क, जनेश्वर मिश्र पार्क और गोमती रिवरफ्रंट जैसे आकर्षक स्थलों का निर्माण समाजवादी सरकार ने किया था ताकि जनता को स्वास्थ्यप्रद, वातावरण मिल सके। खेलकूद प्रेमियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर का इकाना स्टेडियम भी समाजवादी सरकार की देन है। भाजपा सरकार ने आते ही अपनी नकारात्मक सोच के साथ विकासकार्यों के विध्वंस का रास्ता अपना लिया। जनता भाजपा को उसके कामों का सही जवाब जरूर देगी मल्हनी उपचुनाव समाज का हर वर्ग समाजवादी पार्टी को वोट करने जा रहा है भाजपा सरकार चाहे जितना भी ताकत किसी भी प्रकार का लगाकर देख ते जनता ने पूरा मन बना कर बैठी है और कह रही है नहीं चाहिए भाजपा सरकार फिर से लायेंगे अखिलेश सरकार मुख्य रुप से राहुल त्रिपाठी मोनू दूबे प्रदेश उपाध्यक्ष सुजीत पाडेय मायाकांन्त यादव दीपक यादव विरु यादव लकी यादव पिकू यादव संजय यादव आदि लोग उपस्थित रहे












