सुजानगंज जे0पी0 इंटरनेशनल स्कूल सुजानगंज में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय के प्रबंधक डॉ0 जयप्रकाश तिवारी ने किया। डॉक्टर त्रिपाठी ने प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए कहा कि इन खेलों के माध्यम से इन बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है बच्चों में एकता सद्भावना आदि का विकास होता है। कार्यक्रम के प्रारंभ में 100 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग से नैनसी प्रथम, आयुषी द्वितीय तथा प्रिया तृतीय स्थान पर रही ।बालक वर्ग में संदीप प्रथम दिव्यांश द्वितीय तथा विनीत तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग से खुशी प्रथम ,साक्षी द्वितीय तथा ज्योति तृतीय स्थान पर रही। बालक वर्ग में आकाश प्रथम हर्षित द्वितीय तथा विश्वास तृतीय स्थान पर रहे। इसी क्रम में 400 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग से अलका प्रथम, मुस्कान द्वितीय तथा साक्षी तृतीय स्थान पर एवं बालक वर्ग से सत्यम प्रथम सुमित द्वितीय एवं विपुल तृतीय स्थान पर रहे। जैवलिन थ्रो बालिका वर्ग से अलका प्रथम दीक्षा द्वितीय एवं साक्षी तृतीय स्थान पर एवं बालक वर्ग से समीर प्रथम उत्कर्ष द्वितीय स्थान पर रहे। डिस्कस थ्रो में शुभी प्रथम प्रीति द्वितीय तथा ज्योति तृतीय स्थान पर रही। छोटे बच्चों का खेल बड़ा ही सुंदर एवं रोमांचकारी रहा जिसमें फाग रेस, डक रेस ,बनाना इटिंग रेस आदि खेलों का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत विद्यालय की प्रधानाचार्या निशा किरन उपाध्याय ने किया ।इस अवसर पर कृपानाथ तिवारी हीरालाल विश्वकर्मा सनद गुप्ता, प्रभाकर तिवारी इत्यादि क्षेत्रीय गणमान्य लोगों के साथ पीसी मिश्रा, श्वेता सिंह, मुक्ता सिंह, प्रीति सिंह ,ग्वालियस,किटोली नीरज आदि अध्यापक मौजूद रहे।
रिपोर्ट जय प्रकाश तिवारी












