गौराबादशाहपुर पिलखिनी स्थित कौशल प्रशिक्षण केन्द्र में कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्कर्स हेतु तीन माह के ‘क्रैश कोर्स प्रोग्राम’ का शुभारंभ
प्रधानमंत्री के देशव्यापी वर्चुअल शुभारम्भ कार्यक्रम मे जुडा पिलखिनी
संकल्प सवेरा,गौराबादशाहपुर (जौनपुर) तीन माह में देश को एक लाख कोरोना फ्रंटलाईन वर्कर देश में क्रैश कोर्स के जरिये तैयार करके दिये जायेंगे। उक्त बातें गौराबादशाहपुर के पिलखिनी गांव में स्थित कौशल प्रशिक्षण केन्द्र पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड-19 फ्रंटलाइन वर्करों के लिए क्रैश कोर्स को लॉन्च करने के लाईव टेलीकास्ट कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगो को सम्बाधित करते हुये कहीं साथ ही साथ उन्होनें महामारी कोविड-19 को लेकर देश को तैयार रहने का संदेश दिया।
उन्होंने कहा कि आज शुरू किए जा रहे क्रैश कोर्स के जरिए 1 लाख वारियर्स को महामारी का सामना करने के लिए तैयार किया जाएगा।
प्रधानमंत्री ने क्रैश कोर्स करने वाले फ्रंटलाइन वर्करों को शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई की वे जल्द ही हेल्थकेयर वर्करों के सहयोग के लिए तैयार होंगे। मिली जानकारी के अनुसार, तीन महीने की इस ट्रेनिंग के पूरा होने के बाद लाभार्थियों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
इस अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा,सीडीओ अनुपम शुक्ल, सीएमओ डा राकेश कुमार,कौशल विकास उपायुक्त जौनपुर राजीव सिंह, कार्यक्रम अधिकारी अनिल अस्थान, प्राचार्या रूबी सिंह,राहुल सिंह,उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सिंह, प्रबंधक अरविन्द सिंह आदि उपस्थित रहे।












