SANKALPSAVERAकृषि विज्ञान केंद्र जौनपुर कैंप कार्यालय पर कुल 35 प्रवासी मजदूरों हेतु तीन दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत वर्मी कंपोस्ट उत्पादन विषय पर आज दूसरा दिन को शुभारंभ डी डी एम नाबार्ड आरिफा सुल्ताना किया गया । इस अवसर पर केंद्र के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार कनौजिया ने वर्मी कंपोस्ट होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि वर्मी कंपोस्ट के प्रयोग मिट्टी की स्वस्थ संरचना में सुधार होता प्रशिक्षण समन्वयक डॉ सुरेन्द्र प्रताप सोनकर ने गोबर से होने वाले व्यवसाय के बारे में जैसे गोबर से उपली बनाना गोबर की कंडी बनाना गोबर की लकड़ी बनाना एवं गोबर से वर्मी कंपोस्ट एवं खाद बनाने के विषय पर विस्तृत से जानकारी किसानों को दी एवं इसके बाजार के बारे में भी किसानों को बताया । डीडीएम नाबार्ड जौनपुर किसानों को लोन एव स्कीम के बारे में जानकारी दी। प्रशिक्षण में प्रवासी मजदूरों में। अवनीश मौर्य, राकेश मौर्य, मनोज सिंह, रमेश मिश्रा, अशोक कुमार, नीरज गुप्ता, रोहित सिंह,अमित सिंह, उमापति, राहुल कुमार, राकेश कुमार, सहित 35 किसान रहे। केंद्र के अन्य कर्मचारी रामचन्दर दुबे, अरविंद कुमार, इत्यादि उपस्थित रहे