जौनपुर । धर्मापुर विकासखंड के बिथार गांव में विधानसभा जफराबाद के उप कार्यालय का उद्घाटन क्षेत्रीय सपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों के सहयोग से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयोजित हुआ।
आयोजनकर्ता अनिल यादव फौजी प्रधान मोहिद्दीनपुर रहे। कार्यालय का विधिवत औपचारिक उद्घाटन जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी भानु चंद्र मौर्य, जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड गुड्डू सोनकर, जिला अध्यक्ष युवजन सभा शिवजीत यादव एवं विधानसभा जफराबाद के अध्यक्ष रमेश साहनी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया ।
तत्पश्चात धर्मापुर एवं करंजकला ब्लाक के बूथ अध्यक्ष एवं बूथ प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारियों का स्वागत सम्मान आयोजित किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय ने कहा कि, कार्यकर्ताओं का सम्मान सर्वोपरि है । कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होता है, और इन्ही के बल पर बड़ी से बड़ी लडा़ई जीती जा सकती है ,सभी कार्यकर्ताओं के मान, सम्मान, और स्वाभिमान के लिए सदैव तत्पर रहूंगा ।
इस अवसर पर युवा सपा कार्यकर्ताओं द्वारा साइकिल रैली निकालकर समाजवादी विचारों से एवं सपा सरकार में किए गए विकास कार्यों से लोगों को अवगत कराते हुए जागरूक करने का काम किया गया ।
इस अवसर पर विधानसभा महासचिव शिव मूरत सरोज, ब्लॉक अध्यक्ष अनिल यादव फौजी ,जिला महासचिव हिसामुद्दीन,जिला उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल, जिला सचिव नन्दलाल यादव, दिलीप प्रजापति , भीम यादव,ओमप्रकाश राय,शुभम मौर्या, तारा त्रिपाठी, ऋषि यादव ,वसीम अहमद, अतीक अहमद, सहित तमाम सपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में पूर्व विधायक हाजी अफजाल अहमद, पूर्व नगर सचिव शाहिद अब्बास के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य लोगों के प्रति पूर्व कैबिनेट मंत्री जगदीश नारायण राय के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।












