वर्तमान युग,डिजिटल युग है-एन. एन. पाठक
मियांपुर स्थित साइबर इंस्टिट्यूट में हुआ डिजिटल लाइब्रेरी का उदघाटन
जौनपुर,संकल्प सवेरा।वर्तमान युग डिजिटल युग है,पहले लाइब्रेरी में किताबों को पढ़ने के लिये हम लोग जाते थे,अब लाइब्रेरी इंटरनेट पर ही उपलब्ध है।ऐसे में साइबर इंस्टिट्यूट का नया स्वरूप डिजिटल लाइब्रेरी के रूप में छात्रों को कैरियर बनाने में अत्यधिक सहायता करेगा।उक्त बातें रिटायर्ड जेलर नगेन्द्र नाथ पाठक ने बुधवार को नगर के मियांपुर स्थित साइबर इंस्टीट्यूट पर डिजिटल लाइब्रेरी के उदघाटन के अवसर पर उपस्थित छात्रों को सम्बोधित करते हुये कहीं।उन्होंने कहा कि यही उम्र अपने भविष्य को सवारने की है,तो इसमें पूरे मनोयोग से लग जाओ।संस्था के प्रबंधक राजीव पाठक ने कहा कि प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिये माहौल सबसे जरूरी होता है,
ऐसे में इंस्टिट्यूट के बच्चों को अपने पढ़ाई के लिये उचित वातावरण उपलब्ध कराने के लिये साइबर प्रतिबद्ध है।इस अवसर पर संस्था की सीएमडी विजय लक्ष्मी ने पूजन अर्चन करके कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की।कार्यक्रम में रश्मि पाठक,मंगल चौहान, अनुज पटेल, अंजली यादव,शुभांशु,प्रियांशी व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।