धर्मापुर में छः वर्षो से बंद पड़े प्रसव केंद्र का नव निर्मित भवन में हुआ उद्घाटन, क्षेत्र की जनता में हर्ष।
गौराबादशाहपुर,संकल्प सवेरा । धर्मापुर ब्लॉक सभागार में विगत छः वर्षो से बंद पड़े प्रसव केंद्र का उद्घाटन नव निर्मित भवन में किया गया। प्रसव केंद्र के उद्घाटन की जानकारी होने से क्षेत्र के लोगो मे काफी हर्ष व्याप्त हो गया।
बता दें कि मंगलवार को धर्मापुर ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख धर्मापुर विमलेश यादव द्वारा नव निर्मित भवन में प्रसव केंद्र का उद्घाटन फीता काटकर किया गया। उद्घाटन के बाद ब्लॉक प्रमुख विमलेश यादव ने नव निर्मित प्रसव केंद्र में टहलकर उपलब्ध व्यवस्थाओं के बारे में सीएचसी अधीक्षक चोरसंड डॉ मनोज कुमार से जानकरी ली। बता दें कि 2016 तक ब्लाक सभागार में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित था। 2016 में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोरसंड में शिफ्ट हो गया। और सारी स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाये चोरसंड सीएचसी से ही संचालित होने लगी। प्रसव केंद्र भी यहां बंद कर दिया गया था।
ब्लॉक सभागार में सिर्फ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चलने लगा। लेकिन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर गर्भवती महिलाओं का प्रसव नही किया जाता था। प्रसव केंद्र बंद होने के वजह से क्षेत्र के लोगो को 16 किलोमीटर दूर सीएचसी चोरसंड गौराबादशाहपुर जाना पड़ता था। क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। स्थानीय लोगों ने ब्लॉक सभागार में ही प्रसव केंद्र भवन का निर्माण करने व प्रसव केंद्र संचालित करने की मांग ब्लॉक प्रमुख विमलेश यादव से किया। जिस पर ब्लॉक प्रमुख विमलेश यादव ने क्षेत्र की समस्या को दूर करने के लिए अपने प्रयास से प्रसव केंद्र के नए भवन का निर्माण कराया और स्वास्थ्य विभाग से धर्मापुर में भी प्रसव केंद्र संचालित करने की लिखित मांग किया।
इसी क्रम में ब्लॉक सभागार में नव निर्मित भवन में प्रसव केंद्र का उद्घाटन किया गया।
उद्घाटन के दौरान मौजूद सीएचसी अधीक्षक चोरसंड डॉ मनोज कुमार ने बताया कि प्रसव केंद्र पर आज से ही महिलाओं का डिलेवरी कराना शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रसव केंद्र पर छः बेड लगवाये गए है। तथा दो स्टाफ नर्स, एक एनम व एक फार्मासिस्ट तैनात कर दिया गया है।
उद्घाटन के दौरान सीएचसी अधीक्षक चोरसंड डॉ मनोज कुमार, पीएचसी अधीक्षक डॉ इंद्रजीत सिंह यादव, ओम प्रकाश यादव उर्फ मुन्ना, फार्मासिस्ट राजेश कुमार, चंद्रभान सिंह, पूनम, दिनेश कुमार व आंनद कुमार उपस्थित रहे।












