सुजानगंज जौनपुर
सुजानगंज एवं मुगराबादशाहपुर ब्लाक अंतर्गत कई ग्राम सभाओं में अपना दल एस के युवा जिलाध्यक्ष एडवोकेट विनोद यादव ने समाजसेवी रविंद्र यादव के सहयोग से गरीब किसान एवं मजदूरों को जिलाध्यक्ष के द्वारा खाद्य सामग्री सहित फल सब्जी आदि दिया गया l
जिलाध्यक्ष ने कहा कि अपना दल एस के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय सांसद बहन अनुप्रिया पटेल जी ने निर्देश दिया है कि कोरोना वायरस के इस जंग में आप लोग जिले के हर एक बूथ तक मदद पहुंचाने की कोशिश करें । उनके दिशा- निर्देश का पालन करते हुए अभी तक एक हज़ार से ज्यादा लोगों को मदद पहुंचाई गई है, और आगे भी जरूरतमंदों को अनाज व सब्जी से मदद पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे।
जिलाध्यक्ष ने समाज के सभी वर्ग के लोगों से लॉक डाउन के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन करने की अपील की और सभी बुद्धिजीवी एवं सम्मानित लोगों से अनुरोध किया कि कोरोना के इस जंग में सभी गरीब किसान एवं मजदूरों की मदद करें l
भारतवर्ष के सभी सम्मानित नागरिक जाति व धर्म से ऊपर उठकर लोगों की मदद करें और राष्ट्र को एक नया आयाम दे तथा राष्ट्र के नाम मानवता का संदेश दें l साथ ही साथ शासन प्रशासन एवं करुणा योद्धाओं द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें जिससे हम तथा हमारा समाज जल्द ही इस वैश्विक महामारी पर विजय प्राप्त कर लें हमारी आप सब से यही अपील है और विनम्र निवेदन भी है कि आप लोग अपने घरों में रहकर इस लड़ाई में अपनी सहभागिता अवश्य देंगे.
इस मौके पर राजाराम यादव, रविंद्र यादव, पवन पटेल ,फिरोज शेख राजीव यादव, राकेश यादव , आंंशु गुप्ता आदि लोग सहयोग में उपस्थित रहे।