Noni and Wellness के राष्टीय सेमिनार में डॉ. कीर्ति सिंह ने 55 वैज्ञानिको को दिए फेलोशिप की उपाधि![]()
बीमारियों के इलाज में संजीवनी साबित हो रहा ‘नोनी’ फल:डॉ. कीर्ति सिंह
जौनपुर में Noni and Wellness की एक दिवसीय राष्टीय सेमिनार का हुवा आयोजन
सेमिनार मे दिल्ली,महाराष्ट,तमिलनाडू,चेन्नई,गुजरात,लखनउ,कश्मिर,गोरखपुर,उत्तराखण्ड,आजमगढ,अयोध्या सहित आदि राज्यो से लोग शामिल हुए

संकल्प सवेरा जौनपुर नोनी फल आम लोगों के लिए जितना गुमनाम है, सेहत के लिए उतना ही फायदेमंद। नोनी के रूप में वैज्ञानिकों को एक ऐसी संजीवनी हाथ लगी है, जो मधुमेह, अस्थमा, गठिया, दिल के मरीजों सहित कई बीमारियों के इलाज में रामबाण साबित हो रहा है। ।
उक्त बाते जौनपुर के एक होटल में आयोजित Noni and Wellness के एक दिवसीय राष्टीय सेमिनार में मंगलवार को कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्व चेयरमैन व वर्ल्ड नोनी रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. कीर्ति सिंह ने कही आगे उन्होंने कहा की इस फल में दस तरह के विटामिन, खनिज पदार्थ, प्रोटीन, फोलिक एसिड सहित 160 पोषक तत्व हैं। इतने पोषक तत्वों की मौजूदगी के चलते उच्च रक्तचाप, हृदय, मधुमेह, गठिया, सर्दी जुकाम सहित अनेक बीमारियों में औषधि के रूप में काम आता है। उन्होंने कहा कि यह एंटी ऑक्सिडेंट है। यदि शुरू से इसका सेवन किया जाए तो कैंसर नहीं होगा।
सेमिनार मे भारत के कोने कोने से लोग आकर शामिल हुए। आपको बतो दे कि सेमिनार मे नोनी के जनक पीई पीटर भी शामिल होने वाले थे लेकिन किन्ही कारणवश वो नही आ सके। सेमिनार के मुख्य अतिथि प्रो0 डा0 राजेश सिंह ने कहा की इस फल में दस तरह के विटामिन, खनिज पदार्थ, प्रोटीन, फोलिक एसिड सहित 160 पोषक तत्व हैं। इतने पोषक तत्वों की मौजूदगी के चलते उच्च रक्तचाप, हृदय, मधुमेह, गठिया, सर्दी जुकाम सहित अनेक बीमारियों में औषधि के रूप में काम आता है। उन्होंने कहा कि यह एंटी ऑक्सिडेंट है। यदि शुरू से इसका सेवन किया जाए तो कैंसर नहीं होगा।
सेमिनार के मुख्य अतिथि प्रो0 डा0 राजेश सिंह कुलपति दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वयं डा0कीर्ति सिंह ने किया। इस मौके पर डा0भूप सिह धनखड,डा वेद सिंह पूर्व सहायक निर्देशक कृषि अनुसंधान परिसद नई दिल्ली,डा उमेश सिंह,डा0पुनित सिंह,निर्देशक पशु अनुसंधान संस्थान मेरठ,श्री अनिल अग्रवाल वरिष्ठ पत्रकार अयोध्या,डा अम्ब्रीस सिंह,डा0राम प्रताप सिंह कृषि विश्वविद्यालय अयोध्या,डा0बच्चन सिंह पूर्व डीन गोविन्द बल्लम पन्त कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय उतराखण्ड,डा0हरिवंस सिह कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर अरूणांचल प्रदेश, रो0प्रदीप सिंह,शशि मोहन सिंह क्षेम,समेत सैकडो लोग शामिल हुए।
55 वैज्ञानिको को मिली फेलोशिप की उपाधि
इसके पूर्व कृषि वैज्ञानिक चयन मंडल भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के पूर्व चेयरमैन व वर्ल्ड नोनी रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. कीर्ति सिंह ने अपने हाथो से उत्कृष्ठ कार्यो के लिए 55 वैज्ञानिको को फेलोशिप की उपाधि प्रदान किये।
नोनी फल के औषधीय गुणों के कारण ही प्राचीन समय से ही इसे इम्युनिटी बढ़ाने और डिटॉक्सिफिकेशन के लिए उपयोग किया जाता है। यह कई बीमारियों को ठीक करने में प्रभावी![]()
फलों का जूस सेहत के लिए हर मायने में काफी फायदेमंद होता है। यह शरीर को एनर्जी देता है और हमें बीमारियों से बचाता है। नोनी भी एक ऐसा ही फल है जिसका जूस स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है। नोनी मोरिंडा सिट्रफोलिया फेमिली का पौधा है जो दक्षिण पूर्व और दक्षिण एशिया सहित प्रशांत महाद्वीपों में पाया जाता है। नोनी फल के औषधीय गुणों के कारण ही प्राचीन समय से ही इसे इम्युनिटी बढ़ाने और डिटॉक्सिफिकेशन के लिए उपयोग किया जाता है। नोनी में पर्याप्त मात्रा में एंटीऑक्सीडेंटए विटामिन सीए विटामिन बी3ए विटामिन ए और आयरन पाया जाता है। यह कई बीमारियों को ठीक करने में प्रभावी होता है। आइये जानते हैं नोनी जूस का सेवन करने के कुछ मुख्य फायदों के बारे में
नोनी जूस में कुछ ऐसे तत्व पाये जाते हैं जो हृदय को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। रोजाना एक गिलास नोनी के जूस का सेवन करने से धमनियों में रक्त का प्रवाह बढ़ता है और ब्लड प्रेशर नियंत्रित रहता है
नोनी जूस में एंटी बैक्टीरियलए एंटी फंगलए एंटी इंफ्लेमेटरी और एंटी हिस्टामिन गुण पाया जाता है जो इम्युनिटी बढ़ाने में सहायक होता है। इसे नियमित पीने से शरीर के अंदर कई बीमारियों से लड़ने की ताकत आती है।
रोजाना एक गिलास नोनी जूस का सेवन करने से स्ट्रेस हार्मोन कॉर्टिसोल का स्तर कम होता है और तनाव से राहत मिलती है। यही नहीं यह ब्रेन हेल्थ के लिये भी फायदेमंद माना जाता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट और एंटीएंफ्लेमेटरी जैसे कई औषधीय गुण होते हैं। ये सभी चीजें मस्तिष्क क्षति पर सुरक्षात्मक कार्य करते हैं।
नोनी जूस इम्यून सिस्टम को स्वस्थ रखता है और ट्यूमर से बचाता है। इसके एंटी कैंसर और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं जो स्तन कैंसर के लक्षणों को कम करने में भी मदद करता है। यही नहीं यह जूस धूम्रपान से होने वाले कैंसर के खतरे से भी लड़ता है। यह शरीर में कैंसर वाले ट्यूमर को बढ़ने से रोकता है।
जोड़ों में यूरिक एसिड के क्रिस्टल जमा हो जाने के कारण गाउट की समस्या हो जाती है और जोड़ों में गंभीर दर्द होता है। नोनी जूस ब्लड में यूरिक एसिड को घटाता है और गाउट का जोखिम कम करता है
नोनी के रस में विटामिन सी और सेलेनियम पाया जाता है जो मुक्त कणों से लड़ता है और इसके हानिकारक प्रभाव से त्वचा की रक्षा करता है। साथ ही स्किन के लचीलेपन को बनाए रखता है। साथ ही इसमें एंटी एक्ने गुण भी होते हैं जो मुंहासों से छुटकारा दिलाता है। यदि आपको त्वचा में चमक भरनी है तो नोनी का जूस सुबह जरूर पिएं
नोनी जूस में प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है जिसे रोजाना चेहरे पर लगाने से यह त्वचा को अच्छी तरह मॉश्चराइज करता है और जवान बनाये रखने में मदद करता है












