आधुनिक युग में ज्ञान नहीं, कौशल है असली पूंजी: प्रो. प्रदीप कुमार
पीयू में कैरियर निर्माण पर प्रेरणादायक व्याख्यान

जौनपुर, संकल्प सवेरा। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, जौनपुर के सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के तत्वावधान में बुधवार, 12 नवम्बर 2025 को बिल्डिंग कैरियर रेडी ग्रेजुएट स्टील फार द मार्डन वर्क फोर्स विषय पर एक प्रेरणादायक व्याख्यान का सफल आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के निदेशक प्रो. प्रदीप कुमार ने कहा कि आज के प्रतिस्पर्धी दौर में केवल डिग्री या प्रमाणपत्र सफलता की गारंटी नहीं हैं। कंपनियाँ ऐसे युवाओं की तलाश में हैं जो तकनीकी दक्षता, संवाद कौशल, टीमवर्क और नेतृत्व क्षमता से लैस हों। उन्होंने विद्यार्थियों को सुझाव दिया कि समय प्रबंधन, समस्या समाधान और सतत सीखते रहने की प्रवृत्ति ही किसी भी करियर में सफलता की कुंजी है।
प्रो. कुमार ने बताया कि सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए निरंतर प्रयासरत है। उद्देश्य केवल रोजगार उपलब्ध कराना नहीं, बल्कि छात्रों को “रोजगार देने योग्य” बनाना है। उन्होंने छात्रों से आह्वान किया कि वे आत्मविश्वास के साथ जीवन की चुनौतियों का सामना करें और हर अवसर का सदुपयोग करें।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक प्रश्न पूछे जिनका उत्तर प्रो. कुमार ने व्यावहारिक उदाहरणों सहित दिया। इस संवाद से छात्रों को उद्योग की वास्तविक आवश्यकताओं को समझने में मदद मिली। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार के अनेक शिक्षकगण, प्रशिक्षण समन्वयक एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यालय प्रभारी श्याम त्रिपाठी व छात्र सदस्य दिव्यांशु संजय, रुद्रांश चतुर्वेदी, हरि ओम साहू, शिवांश श्रीवास्तव, श्रेया मिश्रा समेत अनेक छात्र आयोजन में सक्रिय रूप से जुड़े रहे। कार्यक्रम का संचालन सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की टीम ने किया।












