क्षेत्र पंचायत की बैठक में 22.5 करोड़ के प्रस्ताव पर लगी मुहर
बीओ व आपूर्ति विभाग के अधिकारी रहे नदारद।
खेतासराय,संकल्प सवेरा :- शाहगंज ब्लाक के सोंधी स्थित कार्यालय के सभागार में शनिवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई। जिसमें आगामी सत्र के लिए 22 करोड़ 50 लाख बजट पास हुआ। बैठक में 14 बिंदुओं पर चर्चा हुई। चुनाव के बाद क्षेत्र पंचायत की यह दूसरी बैठक थी।
ब्लाक प्रमुख मंजू सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान अधिकारियों ने सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। पिछली कार्यवाही की पुष्टि के बाद नये प्रस्ताव को एजेंडे में लाया गया। बीडीसी सदस्यों ने प्रस्ताव लिए गए। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.रमेश चंद्रा ने स्वास्थ्य एवं टीकाकरण के बारे में बताया। पशु चिकित्साधिकारी डा.विपिन कुमार ने पशुपालन पर जानकारी दी। इसके अलावा बाल विकास पुष्टाहार, पेय जल, स्वच्छ भारत मिशन,
प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना, मनरेगा कार्ययोजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, वृद्धावस्था पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, दिव्यांग पेंशन समेत अन्य विषयों पर चर्चा हुई। चर्चा के बाद क्षेत्र पंचायत के ढाई करोड़ और मनरेगा के 20 करोड़ समेत कुल 22 करोड़ 50 लाख के वजट पर मुहर लगी। संचालन समाज कल्याण अधिकारी मो.आसिफ ने किया।
इस मौके पर बीडीओ नंदलाल कुमार, एडीओ पंचायत लक्ष्मीचंद, भाजपा नेता विजय सिंह विद्यार्थी, भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र मिश्रा, अजय सिंह, श्यामा देवी समेत बीडीसी और ग्राम प्रधान मौजूद रहे।