अधिक फीस लेने की जांच में खानापूर्ति कर लौट गई टीम
शासन के निर्देश पर स्थानीय कर्मचारियों की टीम कर रही हैं जांच
![]()
संकल्प सवेरा मछलीशहर।अधिक फीस लेने के मामले में शासन द्वारा की गई सख्ती दिखाई देने लगी है।स्थानीय कर्मचारियों की टीम गठित कर मामले की जांच की जा रही है।नगर के फौजदार इंटर कालेज में पहुंची जांच टीम खानापूर्ति कर वापस लौट गई।

शनिवार को दोपहर में राजकीय बालिका विद्यालय मछलीशहर की प्रधानाचार्य रेखा मौर्य,वरिष्ठ लिपिक आर पी पाल और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय श्रीनेतगंज की प्रधानाचार्य और लिपिक की टीम फौजदार इंटर कालेज मछलीशहर में जांच के लिए पहुंची।टीम के सदस्य प्रधानाचार्य कार्यालय में बैठकर पूछताछ कर फीस के बारे में जानकारी लिए।कक्षाध्यापको से फीस का लिखित विवरण लेने के बाद कुछ विद्यार्थियों को बुलाकर प्रतिमाह ली जाने वाली फीस के बारे मे पूछताछ करके रवाना हो गई।
जबकि शासन द्वारा प्रवेश के समय अशासकीय विद्यालयों में वसूली गई अधिक फीस की जांच करने का निर्देश दिया गया है।टीम की प्रभारी राजकीय बालिका इंटर कालेज मछलीशहर की प्रधानाचार्य ने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक से प्राप्त पत्र के क्रम में प्रतिमाह ली जाने वाली फीस की जानकारी ली गई।शिक्षको और विद्यार्थियों द्वारा प्राप्त बयान के आधार पर रिपोर्ट जिलाविद्यालय निरीक्षक को भेजी जा रही है।












