भक्ति संध्या में देर रात तक झूमे श्रोता….
संकल्प सवेरा जौनपुर नगर के वाजिदपुर तिराहा स्थित सिद्धार्थ हॉस्पिटल पर शुक्रवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ लोकप्रिय वरिष्ठ सर्जन डॉक्टर लाल बहादुर सिद्धार्थ व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष अनिता सिद्धार्थ ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से आने वाली पीढ़ियों में भक्ति एव हमारे संस्कार के प्रति प्रेम जागृत होगा।
भजन संध्या में देवी गीत गायिका मीनाक्षी चौबे ने “बम बम बोल रहा है काशी” गीत गाकर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया और पूर्वांचल के प्रसिद्ध गायक पंकज सिन्हा ने एक से एक गीत गाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गायक अभिषेक मयंक,अखिलेश त्रिपाठी,दीपक व गायिका शैली निगम ने अपने गीतों से उपस्थित जनमानस में भाव विभोर कर समा बांध दिया और साज-सज्जा पर ढोलक सुनील चार्ली, आर्गन शमशेर व पैड पर बबलू पाठक नेअपनी प्रस्तुति दिया। इससे पूर्व सभी कलाकारों को बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर लालजी प्रसाद, ईएनटी सर्जन राजेश कुमार, डेंटल सर्जन डाक्टर प्रमोद कुमार, फिजीशियन डॉ राजेश त्रिपाठी व मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर उत्तम गुप्ता ने कलाकारों को चुनरी ओढ़कर सम्मानित किया।
जागरण कार्यक्रम का संचालन अध्यापक अखिलेश त्रिपाठी ने किया।
इस अवसर पर जौनपुर सदर बसपा प्रभारी सलीम खान,कोऑर्डिनेटर रामचंद्र गौतम, लालता प्रसाद एडवोकेट, डॉ राजेंद्र सिद्धार्थ, डॉ विनोद कुमार यादव, डॉक्टर सतीश पांडे, डॉ डीसी मौर्य, समाजसेवी गुलाब सिंह, प्रोफेसर राजेश पाल, अच्छे सिद्धार्थ, धर्मेंद्र यादव, पोरस, पूर्व प्रधान मुन्ना सिद्धार्थ, डी बी राव, टेनिस खिलाड़ी बाबा मौर्या, पत्रकार राजेश श्रीवास्तव, राहुल, अजीत सोनी, विद्याधर राय विद्यार्थी, विक्रम गुप्त व बंदेश सिंह उपस्थित रहे।
आए हुए सभी आगंतुओ का स्वागत लक्ष्य सिद्धार्थ ईलू, सक्षम सिद्धार्थ ईशु व आभार भाजपा नेत्री अनीता सिद्धार्थ ने व्यक्त किया।