राजनितिक दबाव के कारण कोतवाली पुलिस असहाय
मछलीशहर। स्थानीय कस्बे के नंदलालपूरा मोहल्ला स्थित अधिवक्ता की जमीन पर दीवानी न्यायालय व एस डी एम के स्थगन आदेश के बावजूद भी दबंगो ने कब्जा कर लिया।राजनितिक दबाव के कारण कोतवाली पुलिस भी असहाय बनी हुई है।
बताया जाता है कि पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी अधिवक्ता अशोक कुमार गुप्ता व उनके परिवार कृष्णदास गुप्ता आदि की आराजी न.1974/2व1974/3स्थित है।अपनी आराजी के कुछ हिस्से पर बाउंड्री बनाकर कब्जा दखल हैं।आराजी न.1974/4के मालिक पड़ोसी रामकिशुन उर्फ चिरकुट द्वारा विवाद के कारण मामला दीवानी न्यायालय गया तो स्थगन आदेश हुआ कि दीवार की मरम्मत में विपक्षी कोई अवरोध न पैदा करे।उपजिलाधिकारी ने 7 सितम्बर2020 को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मछलीशहर को निर्देश जारी किया कि दीवार मरम्मत में कोई अवरोध पैदा न हो।भुक्तभोगी अधिवक्ता का आरोप है कि कोतवाली पुलिस राजनितिक दबाव में असहाय बनी हुई है।
जबकि दबंग विपक्षी मेरी निर्माणाधीन दीवार तोड़कर मेरी जमीन कब्जा कर रहे हैं।तहसील प्रशासन व पुलिस की कार्य प्रणाली चर्चा का विषय बनी हुई है।अधिवक्ताओं में भी आक्रोश है।












