रिर्पोट राहुल दुबे
मड़ियाहूँ स्थानीय नगर के मिश्राना वार्ड में बीती रात चोरों ने छत के रास्ते चढ़कर 2 लाख का सामान व नगद किया पार। पीड़ित 112 पीआरवी को सूचना देने के लिये फोन करता रहा लेकिन फोन नहीं उठा।
जानकारी के अनुसार नगर के मिश्राना वार्ड स्थित सदानंद विश्वकर्मा के घर में बीती रात चोर छत के रास्ते मकान के अंदर घुसे उस समय घर के सभी लोग एक वैवाहिक कार्यक्रम में गए हुए थे घर पर सिर्फ सदानंद की मां व चाची थी चोर कमरे का दरवाजा खोलकर अलमारी में रखे दो लैपटॉप, आभूषण ,आईडी कार्ड ,कपड़े ,12हजार नगद आदि सब उठा ले गए । खटपट की आवाज सुनकर सदानंद की मां जग गई वह दरवाजा खोलकर बाहर आई और शोर मचाया तो चोर जिस रास्ते से आए थे उसी रास्ते से वापस चले गए शादी समारोह से जब सब लोग 1:00 बजे रात घर पहुंचे तो मां ने घटना के बारे में परिवार वालों से बताया परिवार वालों ने जाकर कमरे में देखा तो सारे सामान बिखरे पड़े थे
कीमती आभूषण,नगद रुपए 12 हजार,लैपटॉप सब चोर उठा ले गए थे घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को लिखित तौर से दिया। मौजूदा समय में आए दिन नगर में चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो गई है जिससे नगर वासियों में भय का माहौल पैदा हो गया है ।












