संकल्प सवेरा जौनपुर मीरगंज थाना क्षेत्र के तिलौरा बाजार में खंभे से बांधकर एक युवक की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। मामला से प्रेम-प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि प्रेमिका के साथ घूमने गए युवक को लोगों ने दो दिन बाद पकड़ लिया। इसके बाद मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के तिलौरा बाजार स्थित एक बिजली के खंभे से बांधकर उसकी जमकर पिटाई की। घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और इसे इंटरनेट पर डाल दिया जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो सामने के बाद हरकत में आई पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, मीरगंज थाना क्षेत्र के बंधवा बाजार निवासी एक युवक का प्रेम प्रसंग तिलौरा बाजार की एक युवती से चल रहा था। बताया जाता है की वह दो दिन पहले युवती के साथ कहीं घूमने गया था। इस बात की भनक युवती के परिजनों को लगी तो वो आक्रोशित हो उठे। उक्त युवक जब वापस तिलौरा बाजार पहुंचा तो युवती के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और सरेराह बिजली के पोल से बांधकर बेरहमी से पिटाई शुरू कर दी।
अमानवीयता का आलम ये रहा कि मौके पर मौजूद भीड़ में से किसी ने भी इस अमानवीय व्यवहार का विरोध नहीं किया। खंभे से बंदा युवक गिड़गिड़ाता रहा लेकिन उसपर थप्पड़ और मुक्कों की बरसात होती रहा। हालांकि थोड़ी देर बाद ही मौके से गुजर रहे लोगों ने बीचबचाव किया और युवक को उन्मादी भीड़ से अलग किया।












