जौनपुर। डांस सीखने गई किशोरी के साथ संचालक द्वारा अशलील हरकत करने व वीडियों वायरल करने की धमकी देकर कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करा लेने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने डांस संचालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सूत्रो के हवाले से बताया गया है कि नगर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की किशोरी ने मोहल्ला ओलन्दगंज मे स्थित डांस स्कूल में ऐडमीशन लिया था। एक दिन डांस मास्टर ने किशोरी से कहा की आधा घंटा और रूक जाओ बाम्बे से एक पार्टी आ रही है तुम्हे एक्सट्रा डांस सीखने का मौका मिल जायेगा। किशोरी उसकी बात का विश्वास रूक गई।कुछ देर बाद जब स्कूल खाली हो गया तब संचालक उसके पास आकर अशलील हरकते हुये जबरदस्ती वीडियों बना लिया। उसी वीडियों को दिखा कर डांस मास्टर उसे ब्लैक मेल करने लगा और धमकी दिया की अगर मेरा कहना नहीं मानोगी तो यह वीडियों वायरल कर तुम्हारी इज्जत तार तार कर दूंगा । उसी वीडियों की धमकी देकर किशोरी को हाईकोर्ट व जौनपुर कचेहरी ले जा कर शादी के कई दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करा लिया। किशोरी तहरी पर कोतवाली पुलिस ने सम्बंधित धाराओं पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया है।