जौनपुर में पति ने पत्नी को 2.20 लाख में बेचा,
न्यायालय के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा
महराजगंज(जौनपुर)संकल्प सवेरा।नशे के आदी पति ने पत्नी को 2.20 लाख में बेचा, न्यायालय के आदेश पर महराजगंज पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।
मिली जानकारी के अनुसार महराजगंज थाना क्षेत्र के मजीठी गांव निवासी तीतल गौतम की पुत्री शोभावती का विवाह 15 वर्ष पूर्व सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के खानपुर निवासी तीरथ गौतम के पुत्र राजेश गौतम के साथ संपन्न हुआ था। दोनों से चार बच्चे सर्वेष (10 वर्ष),अखिलेश (7 वर्ष),अंशिका(8 वर्ष) आरसी( 4 वर्ष) बच्चे भी पैदा हुए। इस संदर्भ में न्यायालय में दिए गए प्रार्थना पत्र में पत्नी शोभावती ने आरोप लगाया कि उसका पति बदलापुर थाना क्षेत्र के मुरादपुर निवासी अशोक की गलत संगत में पड़कर दारू,गाजा,भांग आदि नशीले पदार्थों का सेवन करने लगा।गलत महिला के सोहबत में आ गया।
आए दिन घर पर गाली गलौज व मारपीट करने लगा। एक वर्ष पूर्व मेरा पति अशोक के खड्यंत्र में आकर राशन कार्ड बनवाने के बहाने मुझे व मेरे दो बच्चों आरसी व अंशिका को लेकर बदलापुर तहसील आया। वहां अशोक व उसके गैंग के लोग पहले से ही मौजूद थे। वहां पति ने मुझे बदलापुर थाना क्षेत्र के पखन पुर निवासी मुंशी हरिजन के साथ जाने को कहा इस दौरान अशोक गैंग के लोगों ने असलहा के दम पर आतंकित करते हुए कहां यदि तुम मुंशी के साथ नहीं गई तो तुम्हारे दोनों बच्चे मार दिया जाएंगा। बच्चों की जान बचाने के लिए मैं मुंशी के साथ जाने को तैयार हो गई। इस दौरान अपने पति से हमने अनुनय-विनय विनय किया कि मुझे अपने साथ ले चलो तो पति ने कहा यह हमारे रिश्ते में मामा है। उनके घर कोई नहीं है।यह बीमार है उनकी कुछ दिन सेवा करो। लेकिन मुंशी के घर जाने पर पता चला कि मेरे पति ने मुझे 2 लाख 20 हजार में बेच दिया है। मुझे व मेरे बच्चों को घर में कैद रखता था इस बात की जब जानकारी मेरे भाई गुड्डू को ही तो वह मेरे ससुराल गया। मेरे पति से बच्चों व मेरे बारे में पूछताछ किया तो मेरे पति ने कहा कि तुम्हारी बहन दोनों बच्चों को लेकर कहीं भाग गई है।ऐसे में मेरे भाई ने कहा फिर आपने खोजबीन क्यों नहीं किया। इस दौरान मै मौका पाकर अपने मायके मजीठी जान बचाकर भाग आई। ऐसे में न्यायालय के आदेश पर पति राजेश, बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के मुरादपुर निवासी अशोक कुमार,पखन पुर निवासी मुंशी हरिजन व एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध संबंधित धाराओं में महराजगंज पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा।