एसडीएम ने पहुंचकर पशुओ को निकलवाया बाहर।
महराजगंज।छुट्टा पशुओ से त्रस्त किसानों ने एक प्राथमिक विद्यालय के गेट का ताला तोड़कर कैम्पस में आवारा पशुओं को बंद कर दिया।सुबह जानकारी होने पर शिक्षकों द्वारा थाने व सम्बन्धित अधिकारियों को सूचित किया गया।सूचना पर पहुचे एसडीएम राजस्व टीम को अस्थायी गौशाला बनवाने का निर्देश दिया।और जानवरों को बाहर निकलवाया गया।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के भटपुरा पावर हाउस के बगल स्थित इंग्लिश मीडियम प्राथमिक विद्यालय में गांव के लोगों ने मंगलवार रात 17 गाय व 15 बछड़ा आवारा पशुओं को विद्यालय के गेट का ताला तोड़कर अंदर बन्द कर गेट पर दूसरा ताला लगा दिया।जब बुधवार की सुबह विद्यालय में प्रधानाध्यापिका नीतू भास्कर विद्यालय पहुंची दो देखा कि विद्यालय का गेट का ताला दूसरा लगा हुआ था और परिसर में दर्जनों की संख्या में आवारा पशु टहल रहे थे जिस पर उन्होंने अपने सहयोगी शिक्षकों ग्राम प्रधान प्राथमिक शिक्षक संघ व स्थानीय थाने पर सूचित किया।खंड शिक्षा अधिकारी बसंत शुक्ल को सूचित किया।खंड शिक्षा अधिकारी बसंत शुक्ल एसओ अंगद तिवारी खण्ड विकास अधिकारी लालव्रत यादव एडीओ कोऑपरेटिव संजय राजभर पंचायत सेक्रेटरी आकाश सिंह हल्का लेखपाल राजेश पटेल कानूनगो मौके पर पहुंचे और सूचना मिलने पर उपजिलाधिकारी बदलापुर अंजनी कुमार सिंह मौके पर पंहुचे और गेट का ताला तोड़वाकर बच्चों को अंदर कमरे में बैठाया गया।और राजस्व टीम को विद्यालय के बगल स्थित खलिहान के जमीन पर अस्थाई गौशाला बनवाने के लिए बॉस बल्ली द्वारा बाड़े को तैयार कराने के निर्देश दिए और सफाई कर्मियों को बुलाकर विद्यालय के अंदर सफाई कराने व आवारा पशुओं को बाहर निकलवाने के निर्देश दिए।इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी बसंत शुक्ल की ओर से स्थानीय थाने में शिक्षण कार्य में बाधा डालने से संबंधित एक तहरीर भी अज्ञात लोगों के खिलाफ दी गई।












