जौनपुर में 34986 अपात्र राशन कार्ड धारक ले रहे गरीबो का खाद्यान?
6393 ऐसे किसान शामिल है जिनके पास दो हेक्टेयर से अधिक खेतिहर जमीन है
संकल्प सवेरा, जौनपुर। जिले में जिला पूर्ति विभाग अब गरीबों का राशन डकराने वाले अमीर लोगों के करीब 34986 संभावित अपात्र राशन कार्डों को सत्यापन करा रहा है। सत्यापन के बाद इस अपात्र राशन कार्ड को निरस्त करने की प्रक्रिया शरू की जाएगी।
जिला पूर्ति अधिकारी संतोष विक्रम शाही ने एक विज्ञप्ति में बताया कि शासन से आई सूची के मुताबिक जौनपुर में 24963 लोग आयकरदाता होते हुए भी गरीबों का राशन लेने, विधवा पेंशन के लाभार्थी और बड़े किसान इस संभावित अपात्र राशन कार्ड निरस्तीकरण की प्रक्रिया की जद में आए हैं। शासन से आई सूची में इस बात की जानकारी सामने आई है कि जौनपुर में करीब 24963 के आसपास इनकम टैक्स रिटर्न धारकों ने अपने अपने राशन कार्ड बनवा रखे है, जिनकी सूची को राशन विभाग के इंस्पेक्टरो को जांच के लिए सुपुर्द कर दिया गया है, सभी के राशन कार्डों का सत्यापन के अपात्र पाए जाने पर निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस सूची में 24963 आयकर दाता, 3630 विधवा पेंशन के लाभार्थी और 6393 अधिक भूमि वाले ने अपने बनवा रखे हैं राशन कार्ड
शासन की यह जांच प्रकिया आधार कार्ड ओर पैन कार्ड कनेक्ट होने के बाद पूरी हुई है, राशन कार्ड धारक ने अपने अपने बैंक खातों में जैसे ही इस प्रक्रिया को पूरा किया है वैसे ही असलियत सामने आ गई है। जौनपुर जिले में नगरक्षेत्र, तहसील सदर,बदलापुर, केराकत,शाहगंज,मडियाहू,एवं मछ्ली शेयर के सभी विकास खंडों में यह राशन कार्ड बने हुए है।
जिले में 804932 राशन कार्ड धारक और 3498299 यूनिट है जिनको प्रति माह राशन दिया जाता है। इनमें से पात्र गृहस्थी के 28947560 ओर अंतोदय के 125471 उपभोक्ता है। अंतोदय कार्ड धारक को प्रत्येक माह 35 किलो और पात्र गृहस्थी धारक को प्रत्येक यूनिट पांच किलो मुक्त राशन दिया जाता है। इनमें गेहूं और चावल का वितरण होता है।