आज 24 पॉजिटिव रिपोर्ट आई
19 जून जौनपुर।
क्रोना संक्रमित व उनके सैंपल की स्थिति ।
आज 19 जून को 454 सैमपल के रिजल्ट आये 430 नेगेटिव है व 24 पाज़िटिव है सदानंद भट्ट लेखपाल जो शाहगंज के शेल्टर होम में ड्यूटी पर थे वह संक्रमित पाए गए थे और उनकी वजह से उनके परिवार के अन्य 11 लोग आज संक्रमित पाए गए। एक व्यक्ति जो मुंबई से आया था वह संक्रमित पाया था गया था उसका इलाज चल रहा है और उसके परिवार के 4 अन्य लोग भी संक्रमित पाए गए,। एक सफाई कर्मी है जो शाहगंज तहसील में शेल्टर होम में सफाई और सैनिटाइजेशन का कार्य करता था।मुंबई के 4 दादर नगर हवेली का 1 और दिल्ली से 3।आज के 24को मिलाकर अब तक 470 कोरोना पाज़िटिव हो गये है।
आज 42 मरीज ठीक हुए हैं ।अब 143मरीजों का इलाज चल रहा है 1 का इलाज इलाहाबाद में ,2 का बनारस में और 139 का जौनपुर में चल रहा है।
आज 95 नए लोगों के भी सैंपल लिये गये। आज के 95 सैमपल मिलाकर अब तक कुल 8947 लोगों के नमूने लिए जा चुके हैं और 8029लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। अब 918 नमूनों के रिजल्ट आने शेष हैं।
अब तक जो केसेस पॉजिटिव आए है उनमै 26 ठीक हो कर के घर पहले जा चुके थे और 54 कोरोना पॉजिटिव लोग 30 मई को, 9 पेशेंट 31मई को,1जून को 5 , 2 जून को 1 ,3 जून को 15, 4जून को 1, 6 जून को 10 , 8 जून को 31, 9 जून को 7, 10 जून को 1 , 11 जून को 32 , 12 जून को 20 , 13जून को 26, 14 जून को 3 , 15जून को 1 और 16 जून को 15 ,17 जून को 15 ,18 जून को 6 ,19 जून को 42 कोरोना मरीज ठीक होकर घर गए।इस प्रकार कुल 320 लोग ठीक हो चुके है ।
अब तक 6 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
कुल 470 केसेस में 380 केस मुंबई /महाराष्ट्र से आए हुए प्रवासी श्रमिकों के है,अहमदाबाद से आए हुए 5,और सूरत से आए हुए 14 लोग ,दिल्ली व एनसीआर से आये हुए 29लोग, चेन्नई से 3, दादर नगर हवेली से 2, कोलकाता से 1, रोहतक से 1,, सऊदी अरब से1,देवबंद से आया हुआ 1 व्यक्ति वाराणसी से 1 , बांग्लादेश 1, झारखंड 1,और जौनपुर के 30 लोग।
मुम्बई ,गुजरात आदि बाह्य राज्यों से आए हुए लोगों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है और जितने लोगों में लक्षण है या या संदिग्ध प्रतीत होते हैं क्षय उनका शैंपल लिया जा रहा है उन्हें अलग कर लिया जा रहा है जिससे कि वह लोग गांव में जाकर के संक्रमण को अन्य लोगों में न फैला सके।