रामपुर थाना क्षेत्र के गोपालापुर बाजार स्थित पानी की टंकी के बाउंड्रीवाल में बने गौशाला में मर रही गायों के लिए ग्राम प्रधान गौशाला के पीछे जेसीबी से खुदवाकर पहले से ही कब्रगाह बना रखा है।जिसमे मेरी गायों को फेक दिया जाता है।
सूत्रों की माने तो विकास खण्ड रामनगर के गोपालापुर बाजार स्थित पानी की टंकी के बाउंड्रीवाल में बने गौशाला में आये दिन मर रही गायों के लिए पानी के टंकी के पीछे ग्राम प्रधान ने पहले ही जेसीबी से खुदवाकर मरी हुई गायों के लिए कब्रगाह बनवाया है। जिसमे मरी गायों को फेक दिया जाता है।जिसे कुत्ते ,सियार,कौवे नोच कर खाते हैं।कब्रगाह में पानी होने से मरी गायें सड़ जाती हैं।जिससे उठने वाली दुर्गन्ध से आस पास के लोगो का जीना दुस्वार होगया है।जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार उच्च अधिकारियों से की परंतु किसी अधिकारी ने मौके पर आकर जांच कराने की जहमत तक नही उठाया।जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।ग्रामीणों ने जिलाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है।