देश दुनिया में बढ़ती भाजपा की ख्याति से प्रभावित होकर आया पार्टी में__जगदीश
भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर नगर में पहुंचे पूर्व मंत्री जगदीश सोनकर का हुआ स्वागत,की प्रेस कॉन्फ्रेंस
संकल्प सवेरा,हाफ़िज़ नियामत/मछलीशहर।27वर्ष तक समाजवादी पार्टी में रहने के बाद भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर नगर में पहली बार पहुंचे पूर्व मंत्री जगदीश सोनकर का जोरदार स्वागत किया गया।गंगा पैलेस में आयोजित स्वागत समारोह के बाद प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि देश दुनिया में बढ़ती भाजपा की ख्याति से प्रभावित होकर बिना किसी शर्त के पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।
पूर्व मंत्री जगदीश सोनकर ने कहा कि योगी और मोदी जी के नेतृत्व मे देश विकास कर रहा है।सपा के यादव अब भाजपा में आने के बाद भी आपके साथ रहेंगे के सवाल पर उन्होंने कहा कि सपा में रहते हुए भी बिना किसी जातीय भेदभाव के काम किया है,जिसका परिणाम है कि भाजपा में आने के बाद भी यादव लोग मेरे साथ साथ घूम रहे हैं।लोकसभा चुनाव में टिकट पाने लिए पार्टी ज्वाइन करने के जबाव में कहा कि ऐसा कुछ विचार नही है।पार्टी जो जिम्मेदारी सौपेगी उसे निभाउगा।













