संकल्प सवेरा झमाझम बारिश मैं सात दिवसीय भगवान गणेश का धूमधाम से विसर्जन जौनपुर मां शीतला श्रीमाली चैरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले शीतला धाम चौकिया में भोजपुरी एक्टर आशीष माली के आवास पर सात दिवसीय भगवान गणेश का प्रतिमा रख पूजा किया गया और हवन पूजन के साथ विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया
जिसमें भगवान गणेश को कड़ी चावल व छप्पन भोग का प्रसाद भी लगाया गया वह प्रसाद लेने के लिए के लोगों का तांता लगा रहा और सातवें दिन भगवान गणेश की भव्य आरती कर गोद में लिए हुए एक्टर आशीष माली उनकी पत्नी पूनम माली वह सारे भक्तगण शीतला धाम मंदिर से बड़ागर चौराहा तक।
नाचते गाते हुए झमाझम पानी के बीच गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ कहते हुए और वहां से ऑटो रिक्शा पर रखकर गोमती नदी शाही पुल पर बड़े ही भाव से विसर्जन किया गया इस मौके पर लोगों की आंखें नम हो गई












