संकल्प सवेरा
आज़ादी के ७३ वर्ष पूर्ण कर ७४वें स्वतंत्रता दिवस की पावन बेला में प्रवेश की सुखानुभूति अवर्णनीय है। इस अवसर पर झण्डारोहण के पश्चात् डा0अमरेन्द्र सिंह एवं विनीत कुमार सिंह के माध्यम से माननीय बेसिक शिक्षा अधिकारी, जौनपुर प्रवीण तिवारी काे गंदगी मुक्त भारत अभियान के तहत एरीका पाम (एअर प्यूरीफायर प्लान्ट ) भेंट कर उनके शुभ हाथोे से पौधरोपण का कार्य भी करवाया गया। माननीय बेसिक शिक्षा अधिकारी महाेदय के द्वारा यह कामना की गई कि ईश्वर हमारी आज़ादी को इस पौधे की तरह सदैव हरा-भरा एवं उन्नतिशील बनाए रखें। साथ ही साथ उन्हाेने इस पावन बेला पर ये सन्देश दिया कि जितना ही हम अपने आस पास के क्षेत्र काे स्वच्छ रखेंगे उतना ही हम बीमारियों व राेगाे से मुक्त रहेंगे तथा गन्दगी मुक्त भारत अभियान का भी यही उद्देश्य है कि अपने आस पड़ाेस काे साफ रखकर देश काे स्वच्छ बनाने मे अपना याेगदान दें।
इस पावन बेला पर आयोजित सूक्ष्म कार्यक्रम में आदरणीय जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) श्री सुरेश पाण्डेय सर,श्री जय कुमार यादव (बीईओ सरकोनी), सहित कार्यालय के समस्त स्टाफ,समस्त एसारजी तथा एआरपी गण उपस्थित रहे।