जौनपुर-06 दिसम्बर बाबरी मस्जिद की शहादत की बरसी के मौके पर एआईएमआईएम जिला इकाई के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति सम्बोधित चार सूत्रीय ज्ञापन एआईएमआईएम जिला कार्यालय पर सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति मोहोदय से माँग की गई कि बाबरी मस्जिद को शहीद करने वाले आरोपियों का मुकदमा फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में चला कर त्वरित निस्तारण किया जाय।मस्जिद को गिराने वाले संगठनों पर प्रतिबन्ध लगाया जाए।बाबरी मस्जिद की शहादत में सम्मिलित जो लोग जमानत पर बाहर हैं उनकी जमानत रद्द की जाय। इस मौके पर जिलाध्यक्ष इमरान बन्टी ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में 06 दिसम्बर 1992 की घटना की भर्त्सना करते हुए माना है कि बाबरी मस्जिद ढहाना भारतीय संविधान एवं कानून के विपरीत था।उन्होंने कहा कि जो लोग बाबरी मस्जिद को शहीद करने के आरोपी हैं उनका मुक़दमा फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट/स्पेशल कोर्ट में चला कर त्वरित निस्तारण कर आरोपियों को जेल भेजा जाय। जिला महासचिव शाहनेयाज अहमद व संयुक्त सचिव इंजीनियर जुबैर अहमद खान ने कहा कि जो संगठन बाबरी मस्जिद के विध्वंस में शामिल रहे उन पर प्रतिबंध लगाया जाए। जिला कोषाध्यक्ष जावेद सिद्दीकी व लीगल सेल महा सचिव दिलशाद एडवोकेट ने कहा कि महा माहिम राष्ट्रपति मोहोदय यह सुनिश्चित करें कि ऐसे भारत का निर्माण न हो सके जिससे व्यक्ति विशेष को सदैव अपने अधिकारों के हनन की आशंका बनी रहे। इस मौके पर वरिष्ठ नेता अरुण पाण्डेय, जिला कार्यकारिणी सदस्य गुलशाद खान,नगर अध्यक्ष मोहम्मद मेराज,जाफराबाद विधानसभा अध्यक्ष राजन खान,नगर महासचिव हाफिज तबरेज, मो.अज़ीन,मल्हनी युवा अध्यक्ष शफ़ीक़ अहमद,आज़ाद खान,सलीम,शाहनवाज, कमालुद्दीन,सल्ली,फिरदौस उपश्थित रहे।