एसडीएम सदर व ज्वाइंट मजिस्टेªट हिमांशू नागपाल, राजस्व टीम और भारी पुलिस फोर्स के साथ आज दोपहर में नगर से सटे पचहटिया गांव में पहुंचकर इस गांव के दबंग द्वारा एक बीघा नवीन परती एवं बंजर जमीन पर कब्जा करके बनवाये गये मकान को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया।
तथा कब्जा करने वाले के खिलाफ एण्टी भू माफिया के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। ज्वाइंट मजिस्टेªट ने बताया कि खाली करायी गयी जमीन की कीमत करीब एक करोड़ रूपये है। इस जमीन को सार्वजनिक उपयोग में लाया जायेगा












