आईजी रेंज वाराणसी ने जौनपुर में कानून व्यवस्था की किया समीक्षा
शासन के निर्देशों पर सख्ती से अमल करने का दिया निर्देश
जौनपुर,संकल्प सवेरा। पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी, परिक्षेत्र वाराणसी एसके भगत ने मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने शासन की नीतियों पर सख्ती से अमल करते हुए अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान अपराधी किस्म से जुड़े लोगों के मुकदमों में पुरजोर पैरवी करने का भी निर्देश दिया। जिससे अपराधियों को न्यायालय से कड़ी सजा मिल सके।
उन्होंने जौनपुर के इनामी, नामचीन अपराधियों पर प्रभावी कार्यवाही, पुलिस की कार्यवृति आदि की जानकारी ली। एवं सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश देते हुए इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने की हिदायत भी दी।
मीटिंग में पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह, समस्त क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक व थानाध्यक्ष मौजूद रहें।