अन्याय के विरोध में डॉयसिस ऑफ वाराणसी के सभी विद्यालय आठ अगस्त को बंद रहेंगे
गुरुजन भयवश अनुशासन एवं नैतिकता का पाठ न पढ़ाएँगे तो समाज दिशाहीन हो जाएगा – फादर पी विक्टर
संकल्प सवेरा,जौनपुर। चिल्ड्रन गर्ल्स स्कूल आजमगढ़ एवं हार्टमनपुर इंटर कॉलेज गाज़ीपुर में छात्राओं के दुखद आत्महत्या में प्रधानाचार्य एवं शिक्षक के विरुद्ध हत्याभियोग दर्जकर जेल भेजने के विरोध में वाराणसी धर्मप्रान्त के विशप फादर यूजीन जोसेफ ने डॉयसिस ऑफ वाराणसी द्वारा संचालित पूर्वांचल के सभी जनपदों के समस्त विद्यालयों को आठ अगस्त 2023 को बंद रखने का निर्णय लिया है।इस दौरान शिक्षण कार्य बंद रहेगा और शिक्षक तथा प्रधानाचार्यगण काली पट्टी बाँधकर अन्याय का विरोध करेंगे।सेंटजॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर ,जौनपुर के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षण कार्य चुनौतीपूर्ण हो गया है।विद्यालयों का कार्य केवल पुस्तकीय ज्ञान देने तक सीमित नहीं है।विद्यालय बच्चों को अनुशासन एवं नैतिक मूल्यों की शिक्षा देते हैं इसके लिए समय समय पर बच्चों को निर्देशित करना आवश्यक होता है। बच्चों द्वारा आत्महत्या की घटना बहुत ही दुखद है और अभिभावकों के प्रति हार्दिक संवेदना है पर शिक्षार्थियों के आत्महत्या पर शिक्षक एवं प्रधानाचार्य के विरुद्ध हत्या का अभियोग दर्जकर जेल भेजना कहाँ तक न्याय संगत है
? गुरुजनों के प्रति इस प्रकार का व्यवहार समाज को कहाँ ले जाएगा ! सचिव,वैध एवं गुरु भयवश अपने कर्त्तव्य का पालन न करेंगे तो राज्य,शरीर एवं धर्म के नाश को कोई रोक नहीं सकता।अभिभावकों एवं न्यायिक व्यवस्था को इसके बारे में सोचना होगा। जेल जाने के भय से गुरुजन बच्चों को नैतिकता एवं अनुशासन का पाठ पढ़ाने से वंचित रह जाएँगे तो समाज दिशाहीन हो जाएगा और स्थिति भयावह हो जाएगी।
डॉयसिस ऑफ वाराणसी जेल में बंद शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यो के प्रति संवेदना प्रकट करती है और इस विषम परिस्थिति में उनके साथ है।