राष्ट्र को बचाना है तो हिंदू को आगे आना होगा:
जौनपुर,संकल्प सवेरा। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद/राष्ट्रीय बजरंग दल की प्रांतीय बैठक सम्पन्न।नगर के बंशीधर राष्ट्रीय पाठशाला इण्टर कॉलेज के सभागार में दो दिवसीय प्रांतीय बैठक आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मा देवेश उपाध्याय राष्ट्रीय महामंत्री अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और विशिष्ठ अतिथि दिलीप श्रीवास्तव (एडवोकेट )प्रबंधक बी आर पी इण्टर कालेज एवं संचालक तरुन शुक्ल प्रांतीय महामंत्री अहिप ने किया।काशी प्रांत के सभी जिलों के अपेक्षित विभाग और जिले के पदाधिकारी उपस्थित रहे जिसमे राष्ट्रीय महामंत्री मा देवेश उपाध्याय जी द्वारा प्रांत स्तर की प्रमुख घोषणा की गई।
डॉ बीरेंद्र प्रताप सिंह जौनपुर को राष्ट्रीय छात्र परिषद का प्रांत अध्यक्ष ,अशोक सिंह काशी को छात्र परिषद के प्रांत मंत्री और सुधीर शुक्ला कुंडा प्रतापगढ़ को प्रांत मंत्री राष्ट्रीय बजरंग दल को दायित्व दिया गया।
राष्ट्रीय महामंत्री श्री उपाध्याय जी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस भारत भूमि पर हिंदू सदैव से आगे रहा है और हमेशा आगे ही रहेगा। उन्होंने कहा कि अपने व राष्ट्र का चिंतन सभी करते है परन्तु मन मस्तिष्क को एकाग्र करके नही। शायद यही कारण रहा कि हम स्वतंत्र होकर भी परतंत्रता की बेड़ियों में जकड़े हुए हैं।
आज भी हमारे देवी देवता के मठ मंदिर कैद में है। श्री उपाध्याय ने कहा कि जब प्रकृति और सृष्टि के अंगों का हम शोषण करेगे तो सदैव विनाश की ओर अग्रसर होते रहेंगे। अब उदाहरण के तौर पर आज मणिपुर को देखिए जहा ९९ % भूमि पर हिंदू रहता था आज वही 90%पर मुस्लिम, ईसाई और आतंकी रह कर अपनी गतिविधियों को चलाता है। इसकी आवाज उठाने के लिए अहिप आगे आया जिस प्रकार हम अपने घर मकानों को सुरक्षित रखते है
उसी प्रकार हम अपने राष्ट्र हिंदू समाज को सुरक्षित, समृद्ध,और सम्मान को सुरक्षित रखने के लिए अहिप संकल्पित है। अभी तो स्वतंत्रता दिवस मनाते हमे 100 वर्ष भी नही हुए और हमारा देश पुनः परतंत्रता की ओर अग्रसर है जिसको रोकने के लिए अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद की स्थापना हमारे अध्यक्ष/संस्थापक डॉ प्रवीण भाई तोगड़िया ने किया है।इसी क्रम में काशी प्रान्त के प्रांतीय महामंत्री ने संगठन की समितियों के विस्तार पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार विशाल वट वृक्ष अपने डालपात एक जुट रहकर हजारों प्राणियों को अपनी छाया में रखता है उसी प्रकार हमारे संगठन का मूल अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद भी अपने विविध आयामों के साथ राष्ट्र हित में कार्य कर रहा है। कार्यक्रम के अंतिम चरण में राष्ट्रीय
महामंत्री द्वारा पूरे काशी प्रांत के लगभग सभी जिलों के पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई। तत्पश्चात पूर्वी उत्तर प्रदेश के क्षेत्रीय महामंत्री के पूज्य पिता जी के गोलोक वाशी हो जाने के कारण दो मिनट की शोक सभा भी किया गया।इसी क्रम में वरिष्ठ चिकित्सक एवं वरिष्ठ साहियकार डॉक्टर हृदय नारायण पाण्डेय जी द्वारा लिखित पुस्तक अकेला चना भाड़ फोड़ सकता है, मृत्यु के पथ पर एवं सांभा जी महराज पर आधारित पुस्तक को अजय पाण्डेय जिला अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद जौनपुर ने राष्ट्रीय महामंत्री मा देवेश उपाध्याय जी को भेट किया
और सभी आए हुए अतिथियों और कार्यक्रम में सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राकेश श्रीवास्तव, चंद्र प्रकाश तिवारी, पवन राय,जितेंद्र सिंह चौहान,सुबास सिंह प्रधानचार्य बी आर पी इण्टर कालेज, सहित राष्ट्रीय बजरंग दल,राष्ट्रीय छात्र परिषद,राष्ट्रीय हिंदू एडवोकेट फोरम,राष्ट्रीय किसान परिषद, राष्ट्रीय मजदूर परिषद, राष्ट्रीय व्यापार परिषद के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।