व्यापारी समाज संगठित तो कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता:- इंदु सिंह
संकल्प सवेरा जौनपुर किसी भी संगठन की मजबूती के लिए आपसी एकता और सद्भाव अति आवश्यक है, मुझे इस बात का हर्ष है कि पूरे जनपद का व्यापारी आज विषम परिस्थितियों में भी एकजुट है यही कारण है कि जनपद जौनपुर का व्यापार मंडल पूरे प्रदेश में सबसे मजबूत व्यापार मंडल कहलाता है, व्यापारी अगर एकजुट रहा तो कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता, उक्त बातें व्यापार मंडल के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदू ने जलालपुर के पुरेंव बाजार व्यापार मंडल के शपथ ग्रहण समारोह को संबोधित करते हुए कही है।
समारोह के मुख्यातिथि जिला अध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदु ने पुरेंव बाजार में नवगठित व्यापार मंडल की इकाई को शपथ दिलाते हुए कहा कि संगठित रहकर ही हम अपने कार्य को आसानी से कर सकते हैं संगठन मजबूत रहा तो चाहे वह सरकारी अधिकारी हो या अपराधी या अवांछनीय तत्व हो किसी भी बाजार में किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं कर सकता। उन्होंने नवगठित इकाई को अपना आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी।
विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री आरिफ हबीब, नगर अध्यक्ष घनश्याम साहू, ज़िला संगठन मंत्री अब्दुल हक अंसारी,त्रिलोचन व्यापार मंडल अध्यक्ष अनुराग वर्मा के साथ साथ मड़ियाहूं के नगर अध्यक्ष राशिद अली, जलालपुर के अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य पवन कुमार गुप्ता, पराऊगंज के अध्यक्ष शिवचंद यादव आदि ने संबोधित किया।
समारोह में नव मनोनीत अध्यक्ष संतोष अग्रहरी ने मुख्य अतिथि प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदु का अंगवस्त्रम स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
विशिष्ट अतिथि गण एवं अन्य बाजारों के अध्यक्षों को भी अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने का काम पुरेंव बाजार की नवगठित इकाई ने किया।
शपथ ग्रहण से पूर्व बाजार में पहुंचने पर मुख्य अतिथि इंद्रभान सिंह इंदु का बाजार के व्यापारियों ने ढोल नगाड़े से एवं फूल मालाओं से लादकर के भव्य स्वागत किया।
समारोह का संचालन रामचंद्र सिंह ने एवं अध्यक्षता संतोष अग्रहरि ने किया।