वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
सिकरारा
मां शारदा इंटरमीडिएट बालिका विद्यालय खानापट्टी का वार्षिकोत्सव रविवार को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हुआ। विद्यालय की छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमो के जरिये लोगो का मन मोह लिया। 12वीं विज्ञान वर्ग की छात्रा प्रतीक्षा यादव को ‘तिलकधारी सिंह सर्वोत्कृष्ट सम्मान’ व बीस मेधावी छात्राओं को ‘आदर्श पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमलसी बृजेश सिंह प्रिंसू कहा कि बेटियां शिक्षित होगी तो जीवन के हर मोर्चे पर सफल होगी। शिक्षा नई सोच और हर पल कुछ नया करने के लिए प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि शिक्षित बेटियां खुद के साथ परिवार और समाज को सशक्त बनाने में योगदान देती है। जिला पंचायत अध्यक्ष राज बहादुर यादव ने कहा कि बेटियां जब शिक्षित होगी तब ही हमारी पीढ़ियों में बदलाव आयेगा। शिक्षित बेटी अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करती है इसलिए बेटियों को शिक्षित कर समाज और राष्ट्र को सशक्त बनाया जा सकता है। पूर्व प्रमुख सुधाकर उपाध्याय डीडीपीजी बीएड विभागाध्यक्ष डॉ समरबहादूर सिंह व स्नातक एमलसी प्रत्याशी ओमप्रकाश सिंह व शिक्षक नेता रमेशसिंह बीईओ राजीव यादव राकेशमिश्र मंगला सेवानिवृत शिक्षक नेता सत्यदेव सिंह लल्लनउपाध्याय ने अपने विचार व्यक्त किये। छात्राओं द्वारा माँ सरस्वती बन्दना , स्वागत गीत, गणेश स्तुति, राधाकृष्ण, कौवाली, कथक नृत्य, देशभक्ति गीत, डांडिया, राजस्थानी नृत्य, पंजाबी भाँगड़ा, भजन, लोकगीत व बासन्तिक गीत जैसे मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगो को देर शाम तक बांधे रखा। विद्यालय के प्रबंधक अधिवक्ता जगदीश नारायण सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रधानाचार्य शरद सिंह ने वर्षभर की प्रगति आख्या प्रस्तुत की।विद्यालय के संचालक व प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष अमित सिंह डॉ दुष्यंत सिंह प्रवक्ता सुशील सिंह द्वारा अतिथियों को स्मृतिचिन्ह व अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया।अध्यक्षता सेवानिवृत्त शिक्षक ठा हीरा सिंह ने व संचालन डॉ दुष्यंत सिंह ने व आभार ज्ञापन संस्थापक पूर्व जिलाध्यक्ष विजय बहादुर सिंह ने ज्ञापित किया।कार्यक्रम में माउण्टलिट्रा जी स्कूल के निदेशक अरविंद सिंह, राजेश सिंह,टोनी,अश्वनी सिंह,सन्तोष बघेल ,अंकुर शुक्ला,श्यामधर मिश्र, अमरबहादूर यादव, दिलीप सिंह प्रवीण सिंह अश्वनी सिंह सौरभ सिंह श्रवण यादव, आदि उपस्थित रहे।