बदलापुर ! विजेथुआ महावीरन सुल्तानपुर दर्शन करने गये बदलापुर कस्बे के वार्ड नंबर चार सरोखनपुर निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पति को गोली मार दी। जिससे वे घायल हो गये। घायलावस्था में उन्हे सीएचसी बदलापुर ले आया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल पर सैकड़ों की भीड़ जमा होगी।
उक्त वार्ड निवासी पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पति सुरेश चंद्र सरोज (55) हर मंगलवार की भांति इस बार भी इनोवा कार से लल्लू यादव बनगांव पट्टी, डा. राजकुमार यादव व इंद्रदेव मिश्र निवासी कमालपुर के साथ बिजेथुआ दर्शन करने गये थे। सुरेश का आरोप है कि जैसे ही दर्शन कर वापस आ रहे थे। इसी दौरान हेलमेट लगाकर पहुंचे युवक ने गोली मार दी। गोली लगते ही मैं गिर गया। आनन-फानन में उनके साथी सुरेश को सीधे सीएचसी बदलापुर लेकर पहुंचे। जहां सिर में पीछे की तरफ दो स्थानों पर लगी है।












