नई दिल्ली. बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र अब खतरनाक चक्रवाती तूफान में बदल चुका है. मौसम विभाग के मुताबिक ये तूफान आज रात पुडुचेरी के आसपास तट से टकरा सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल तमिलनाडु और पुडुचेरी के मुख्यमंत्रियों से बातचीत कर हर संभव मदद का भरोसा दिया था. आज तमिलनाडु में छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है. तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में चक्रवाती तूफान निवार को देखते हुए एनडीआरएफ के करीब 1,200 बचावकर्मियों को तैनात किया गया है और 800 अन्य को तैयार रखा गया है. इस चक्रवाती तूफान के ताजा अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहें.
AD
फ्लाइट और ट्रेनें रद्द- दक्षिण रेलवे ने 6 और ट्रेनें रद्द कर दी है. इसके अलावा चेन्नई से उड़ान भरने वाली फ्लाइट पहले से ही रद्द है. पुडुचेरी से सीएम ने कहा है कि बिजली को 12 घंटे के अंदर बहाल कर दिया जाएगा.
घरों में रहने की अपील: पुडुचेरी की एलजी किरण बेदी ने लोगों से घर में रहने की अपील की है. पुड्डुचेरी के मुख्यमंत्री नारायण सामी ने कहा है कि साइक्लोन आज शाम से तटीय इलाकों को छुएगा.हमने लोगों को सुरक्षित जगह रहने को कहा है. मैंने पीएम मोदी से कल बात की थी उन्होंने पूरी मदद का भरोसा दिया है.
फिलहाल कहां है तूफान: निवार तूफान फिलहाल पूश्चिम-पश्चिमोत्तर की ओर बढ़ रहा है और छह घँटे बाद इसके उत्तर-पश्चिम की ओर मुड़ने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक चक्रवाती तूफान बंगाल की खाड़ी के दक्षिण पश्चिम में है, जोकि कुड्डालोर के पूर्व और दक्षिण पूर्व में 310 किमी दूर है. पुडुचेरी से इसकी दूरी 350 किमी और चेन्नई से 370 किमी दूर है. अगले 6 घंटों में इसके और ज्यादा खतरनाक होने की आशंका बढ़ती जा रही है.












