संकल्प सवेरा, जौनपुर। “ कांग्रेस सदस्यता अभियान के तहत कार्यकर्ता सम्मेलन “ आज मस्जिद के पास बरहता ग्राम सभा, न्याय पंचायत घघरिया ,ब्लॉक सुजानगंज, मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा मे जिला महासचिव डॉक्टर प्रमोद के सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों लोग कांग्रेस की सदस्यता ली !
डॉक्टर प्रमोद के सिंह ने कहा 2008 में हमने पूरे देश भर के किसानों का कर्ज़ा माफ़ किया था ! आज भी कांग्रेस शासित राज्य छत्तीसगढ़ में ढाई हज़ार रुपये प्रति क्विंटल धान बिक रहे हैं , पंजाब राजस्थान , छत्तीसगढ़ में हमने किसानों का कर्ज़ा माफ़ किया है ! मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फ़सल हसन तबरेज़ ने कहा जौनपुर ज़िले के 9 विधानसभा में बूथ गठन का काम हो चुका है !
जल्द ही हम विधानसभावार कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन कराने जा रहे हैं ! विशिष्ट अतिथि कृपा शंकर पटेल, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव विद्यापति द्विवेदी , उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित जनजाति विभाग के सचिव राकेश आज़ाद , जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव सुरेश गौंड , जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रेम चंद्र यादव ,
शिक्षक कांग्रेस जिला अध्यक्ष श्याम शंकर उपाध्याय , कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बंशीधर शर्मा , राजेंद्र शर्मा , मुंगरा बादशाहपुर विधानसभा यूथ कांग्रेस अध्यक्ष नीरज सरोज, साजिद अली आदी लोगों ने कार्यक्रम को संबोधित किया !
कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शेरबहादुर सिंह जी तथा संचालन डॉ. प्रमोद के सिंह ने की । कार्यक्रम के आयोजक राजेश गौतम व बक़रीद साह ने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया !












