मजदूर दिवस पर सेंटजॉन्स स्कूल में छितवन के सौ पेड़ लगाए गए
जौनपुर, संकल्प सवेरा सेंट जॉन्स स्कूल,सिद्दीकपुर,जौनपुर में मजदूर दिवस पर सादगीपूर्ण ढंग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें करोना महामारी से रक्षा हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई।इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रद्धेय फादर पी विक्टर ने विद्यालय परिसर में छितवन के सौ पेड़ लगाए तथा समस्त कर्मचारियों को भेंट स्वरूप उपहार दिए।इस अवसर पर प्रधानाचार्य सहित विद्यालय के कर्मचारियों एवं शिक्षकों ने शपथ ली कि वे वातावरण में ऑक्सीजन की कमी को रोकने के लिए नियमित पेड़ लगाएँगे और उनका संरक्षण एवं संवर्धन करेंगे।अपने उद्बोधन में प्रधानाचार्य ने कहा कि पेड़-पौधों द्वारा कोविड 19 महामारी की विकरालता में कमी लाई जा सकती है।पेड़ों से जहाँ वातावरण में ऑक्सीजन की प्रचुरता होगी वहीं नीम, गिलोय,दालचीनी,कालीमिर्च,तुलसी,अदरख आदि के काढ़े से रोगप्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि होगी।प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्यालय में एक हर्बल गार्डन भी बनाया गया है जहाँ तमाम जड़ी-बूटियों एवं प्राकृतिक औषधियों को लगाया गया है एवं उनका संरक्षण किया जाता है।विद्यालय में प्रार्थना मंच को तुलसीमंच का नाम दिया गया है जहाँ चहुँओर तुलसी के पौधे लगाए गए हैं।एक ओर तुलसी से वातावरण शुद्ध होगा वहीं दूसरी ओर तुलसी के पत्तों एवं बीजों से रोगप्रतिरोधक क्षमता में बृद्धि होगी।अंत में प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने समस्त कर्मचारियों के उत्तम स्वास्थ्य की कामना के साथ आशीर्वचन दिए।