आवास का नीव भरवाकर छोड़ दिया गया
सोनु मुसहर ने प्रधानप्रतिनिधि पर आरोप लगाते हुए कहा कि खाते में आई आवास की राशि ना देने पर प्रधानप्रतिनिधि बैंक के खाते में लगवाई रोक
रामपुर।स्थानीय विकास खण्ड के रसवदिया गाँव मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बनवासी समाज को आवास देने के लिए मुख्यमंत्री आवास योजना चलाई गयी। जिसके तहत यूपी के सभी गाँव मे बनवासी समाज के लिये आवास बनवाई गई लेकिन इसी क्रम में रसवदिया गाँव मे अभी एक बनवासी परिवार आज भी पेड़ के नीचे गुजर बसर करने को बेबस है।सोनु बनवासी ने बताया वह पत्नी व दो छोटे छोटे बच्चों के साथ पेड़ कि छांव में रहकर अपना जीवन बिता रहा पहले तो मिट्टी का घर था वह भी जमीदोज हो गया।अब ऐसे में पेड़ केवल मात्र एक सहारा बना है जिसके नीचे रह कर दिन रात बिता रहे है।












