रिपोर्ट आकाश मिश्रा शनि
जौनपुर (सिकरारा) यू• पी• बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आ गया है और जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के बाँकी गाँव में स्थित के• एन• सिंह इण्टर कालेज बाँकी सिकरारा में उन मेधावी छात्र-छात्राओं को विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ मनोज कुमार सिंह ने प्रशस्ति-पत्र देकर और अपने हाथों से मिठाई खिलाकर सम्मानित किया जो विद्यालय का नाम जिले के कोने – कोने में किया है। क्लास 10वीं में प्रशांत यादव पुत्र नन्हेलाल यादव 504 अंक प्राप्त किये , कार्तिकेय मिश्रा पुत्र विनय कुमार मिश्रा 504 अंक प्राप्त किये , गौरव सिंह पुत्र योगेन्द्र सिंह 502 अंक प्राप्त किये और 12वीं में विपिन यादव पुत्र शम्भुनाथ यादव 358 अंक प्राप्त किये , जितेन्द्र यादव पुत्र रमेश चन्द्र यादव 352 अंक , प्रज्ञा सिंह पुत्री डॉ मनोज कुमार सिंह 349 अंक प्राप्त किये । डॉ सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं के साथ उनके अभिभावकों को भी सम्मानित किया और सभी से बात करते हुए बताया कि यह विद्यालय भले ही गाँव में स्थित है लेकिन यहाँ हर क़ो सब कुछ सिखाया ,पढाया ,बताया ,और समझाया जाता है जो शहरो में किया जाता है ताकि शहर और गाँव के विद्यालय में कोई भी छात्र-छात्राएँ फर्क नही समझे । सभी अभिभावकों ने अपना अमूल्य समय और सभी अध्यापकों का धन्यवाद भी किया और बहुत खुशी भी जाहिर किये । विद्यालय के सभी विद्यार्थियों के चेहरों पर एक अलग तरह की खुशी देखी जिससे उनका भविष्य झलक रहा था जब विद्यार्थियों ए बात किया गया तो कोई बोला मैं डॉक्टर ,इन्जीनियर , डी एम , एस डीएम अध्यापक आदि सभी ने अपने भविष्य को लेकर अलग-अलग बनना चाहता हूँ बताया । विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी अभिभावकों और अध्यापकों का धन्यवाद किया । उस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक जे पी यादव , दीपक जायसवाल , सन्तोष यादव , वृजेश यादव , रेनू राय , आरती यादव , शशी सिंह , रीना श्रीवास्तव , अविनाश गुप्ता , रमेश तिवारी , सलीम आलू , सविता पाण्डेय आदि सभी मौजूद रहे ।












