लुटती रही आबरू, रोता रहा पांच वर्ष का बच्चा…
संकल्प सवेरा,बस्ती में लिफ्ट देने के बहाने महिला से दुष्कर्म:पति से नाराज होकर जा रही बच्चे के साथ जा रही थी बस अड्डे, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार……!!
यूपी के बस्ती से मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक विवाहिता पति से नाराज होकर मायके जाने के लिए निकली थी। रास्ते में बाइक सवार एक युवक मिला और बोला चलो तुम्हें रोडवेज छोड़ दें…….!!
महिला उसके झांसे में आ गई, जिसके बाद वह उसे कोतवाली थाना क्षेत्र के लौकिहवां स्थित एक बाग में ले जाकर दुष्कर्म किया और महिला को धमकाया भी कि कहीं कहोगी तो जान से मान दूंगा। डरी सहमी महिला कोतवाली पहुंची और उसे पूरी घटना को लेकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई….!!