“ईमानदारी से किया गया परिश्रम मनुष्य को महान बनाता है”–फादर पी० विक्टर
संकल्प सवेरा, गाजीपुर। हार्टमन इंटर कॉलेज, हार्टमनपुर, गाजीपुर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। प्रत्येक वर्ष की भांति आर० एस० एन०(रेफरेंशियल स्टडीज नेट), पटना की मशहूर संस्था द्वारा विगत वर्ष 2023 में आयोजित प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। जिसमें हार्टमन इंटर कॉलेज, हार्टमनपुर के 40 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया था। इन 40 विद्यार्थियों में से सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले चार विद्यार्थियों को नगद पुरस्कार के रूप में ₹1000 एवं आठ विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में दीवार घड़ी प्रदान किया गया। यह पुरस्कार श्रद्धेय फादर पी० विक्टर,प्रधानाचार्य, हार्टमन इंटर कॉलेज, हार्टमनपुर एवं कुछ वरिष्ठ अध्यापको द्वारा प्रदान किया गया।
अंत में प्रधानाचार्य जी ने पुरस्कृत विद्यार्थियों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी एवं अपने आशीर्वचन में बताया प्रत्येक विद्यार्थियों को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए एवं ईमानदारी से परिश्रम करना चाहिए तभी हम अपने भविष्य को सार्थक बना पाएंगे और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे।