संकल्प सवेरा,रामपुर ,जौनपुर – रामपुर थाने पर तैनात होमगार्ड की ड्यूटी पर आते समय हृदय गति रुकने से मौत ,
कोचरी गावँ थाना सुरेरी निवासी महेंद्र उपाध्याय रामपुर थाने पर तैनात थे , सुबह ड्यूटी के लिए घर से निकले थे कि रास्ते मे हृदयागती रुकने से मृत्यु हो गई , स्व उपाध्याय बहुत मिलनसार ब्यक्ति थे काफी समय से रामपुर में तैनात थे और अक्सर रामपुर बरसठी तिराहे पर ट्रैफिक संभालते देखे जाते थे












