होली मिलन समारोह का आयोजन आज
जौनपुर,संकल्प सवेरा ! सुर संगम परिवार द्वारा बुधवार को मुख्यालय स्थित अकबर पैलेस में शाम 7 बजे होली मिलन समाराेह का आयोजन किया जाएगा। संस्था के जिलाध्यक्ष पंकज सिन्हा ने बताया कि मिलन समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा ।जिसमें बच्चों का फ़ैशन शो एव डांस कॉम्प्टीशन , सिंगिंग कॉम्प्टीशन ,कपल डांस कॉम्प्टीशन ,कॉम्प्टीशन में जज द्वारा विजेता घोषित होने पे पुरस्कृत भी किया जाएगा ।












