यूपी के हितेश विश्वकर्मा ने तैयार किया नए कलेवर में हनुमान चालीसा
आज के समय में कई पुराने बालीवुड और भक्ति गानों को नया संगीत देकर प्रस्तुत किया जा रहा है और लोग उसको खूब पसंद भी कर रहे हैं। इस बीच, हनुमान चालीसा को नए संगीत के साथ जौनपुर के युवा ने प्रस्तुत किया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं।
जौनपुर,संकल्प सवेरा। उत्तर प्रदेश के जौनपुर के रहने वाले हितेश विश्वकर्मा नए कलेवर में हनुमान चालीसा का संगीतमय पाठ लेकर आए हैं। जिसको इशिता विश्वकर्मा ने गाया है। हनुमान चालीसा को श्री बजरंग सेना प्रोडक्शन हाउस में बनाया गया है। हनुमान चालीसा के संगीतमय पाठ को हाल ही में रिलीज किया गया है।
इशिता ने बताया कि हमने हनुमान चालीसा का एक नया राग बनाकर, इसे अपने तरीके से लोगों के सामने रखने का प्रयास किया है। हमारी संस्कृति में संगीत माता सरस्वती का रूप है। हम हिन्दुत्व और राष्ट्रभक्ति की अलख जगाने के लिए माता सरस्वती की ही आराधना करते हैं। हमारे इस नए हनुमान चालीसा को पूरे देश में लोगों की सराहना मिल रही है। इस हनुमान चालीसा को समर्पित गोलानी ने संगीत दिया है।
श्री बजरंग सेना का प्रोडक्शन हाउस सूरत में है। इसके संस्थापक हितेश विश्वकर्मा मूलतः उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के रहने वाले हैं।
उन्होंने गुजरात के सूरत में अपना व्यवसाय स्थापित किया है। हितेश ने 16 से 20 मई 2017 तक दिल्ली के जंतर-मंतर पर राम मंदिर के निर्माण के लिए अनशन किया था और 21 मई को अयोध्या पहुंचकर भूमि पूजन में हिस्सा लिया था। उन्होंने आरटीई के तहत गरीब बच्चों की स्कूल की फीस माफ कराने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
हितेश का कहना है कि यह संगठन देशभर में भारतीय संस्कृति की रक्षा करने और उसके प्रचार-प्रसार के लिए जाना जाता है। उनका मकसद देश की सुरक्षा और सामाजिक एकता को बढ़ावा देना, गोमाता की सुरक्षा और संरक्षण के लिए गोशाला का निर्माण करना है।