प्रेम-प्रसंग में रोड़ा बनने पर प्रेमी की मां को मारा
संकल्प सवेरा,जौनपुर के तेजीबाजार थाना क्षेत्र के चोरहा गांव में सई नदी किनारे संदिग्ध हालत में महिला का क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। महिला की पहचान सुभद्रा निषाद (50) पत्नी इंद्रेश निषाद के रूप में हुई। गुरुवार शाम जंगल में लकड़ी काटने गई महिला जब देर रात तक घर नहीं लौटी, तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की।
जंगल में मिला शव, चेहरे पर धारदार हथियार के वार शुक्रवार सुबह महिला का शव सरपत के झुरमुट में मिला, जिसके चेहरे पर धारदार हथियार से वार किए गए थे। फोरेंसिक टीम और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रविवार को एएसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह ने हत्या का खुलासा करते हुए बताया कि घटना के पीछे मुख्य आरोपी सरिता थी। सरिता का मृतका के बेटे विशाल से प्रेम संबंध था, और वह उससे शादी करना चाहती थी। लेकिन सुभद्रा इस रिश्ते के खिलाफ थी। सरिता ने सुभद्रा को रास्ते से हटाने की साजिश रची और अपने भाई शैलेश, कल्लू और पिता बृजभान के साथ मिलकर सुभद्रा की हत्या कर दी।
सरिता ने हंसिया से वार कर सुभद्रा की हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपियों ने शव को जंगल में फेंक दिया और मौके से फरार हो गए। पुलिस ने सरिता, उसके दोनों भाइयों और पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एएसपी शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा, हत्या की वजह अवैध संबंध और शादी में रुकावट थी। मुख्य आरोपी सरिता और उसके परिवार के अन्य तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। हत्या के इस खुलासे के बाद गांव में लोग स्तब्ध हैं। परिजन इंसाफ की मांग कर रहे हैं, जबकि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।