फक्कड़ स्वभाव, विद्रोही तेवर और संघर्ष ने बनाया लोकबंधु राजनरायन जी को महान:- श्यामबहादुर पाल
संकल्प सवेरा । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी जौनपुर के तत्वाधान में महान समाजवादी चिंतक लोकबंधु राजनारायण जी की जयंती उत्साह पूर्वक जिला उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल की अध्यक्षता में 11 बजे दिन ज़िला कार्यालय सदर चुंगी अल्फस्टीनगंज में मनाई गई।
सर्वप्रथम उपस्थित पार्टीजनों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर पुष्पांजलि अर्पित किया।
गोष्ठी आयोजित कर उनके संघर्षों, बलिदानों को याद करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलने का पुनः संकल्प लिया गया।
गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे जिला उपाध्यक्ष श्याम बहादुर पाल ने कहा कि लोकबंधु राजनारायण जी अनंत प्रसाद सिंह के पुत्र थे और उनका जन्म 23 नवंबर 1917 को वाराणसी के मोतीकोट गाँव में एक संपन्न भूमिहार परिवार में हुआ था। वे नारायण राजवंश से संबंधित थे, जो बनारस रियासत का राजपरिवार था। नारायण महाराजा चेत सिंह और महाराजा बलवंत सिंह के परिवार से सीधे जुड़े थे, जो एक सदी से भी पहले बनारस रियासत के शासक थे।
संपन्न और शासक वर्ग से होते हुए भी उनका स्वभाव फक्कड़ एवं तेवर विद्रोही था।
वो छात्र संघ के अध्यक्ष रहे तथा बहुत कम समय में 700 आंदोलनों एवं 80 बार जेल यात्रा की, 5000 का अंग्रेजी हुकूमत ने इनाम रखा था।
डॉ राम मनोहर लोहिया ने कहा कि देश और लोकतंत्र राजनरायन के रहते कभी कमजोर नहीं होगा।
ना कोई बैंक बैलेंस न कोई संपत्ति 4 जोड़ी कपड़े यही समाजवादी विचारों की पहचान लोकबंधु राजनरायन जी की पहचान बन गई।
ऐसे महामानव को नमन करते हैं और उनके बताए रास्ते पर चलने का पुनः संकल्प लेते हैं।
गोष्ठी को राहुल त्रिपाठी, संतोध मौर्य मुन्ना, धर्मेंद्र सोनकर, ताज मोहम्मद, प्रदीप अग्रहरि आदि ने संबोधित करते हुए श्रद्धासुमन अर्पित किया।
गोष्ठी का संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया
इस अवसर पर, ज़िला सचिव गुलाब यादव, नगर अध्यक्ष कमालुद्दीन अंसारी, जिलानी ख़ान, अमजद अंसारी सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे।













