हिन्दू जागरण मंच ने कृपाशंकर सिंह को दिया ज्ञापन
हिन्दू जागरण मंच ने विंध्याचल के लिए एसी जनरथ बस सेवा चलाने की की मांग
संकल्प सवेरा, जौनपुर। हिन्दू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने आज पूर्व गृहराज्य मंत्री व पूर्व प्रत्याशी जौनपुर लोकसभा कृपाशंकर सिंह से मिल कर एक ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने मांग किया कि जौनपुर से विंध्याचल के लिए ac बस ना चलने से दर्शनार्थियों को माता विंध्याचल दर्शन किए जाने में बहुत समस्या होती है
जिस पर माननीय कृपा शंकर सिंह ने तत्काल संबंधित परिवहन मंत्री से बात की जिस पर परिवहन मंत्री ने आश्वस्त किया कि जल्द ही यह सेवा शुरू की जाएगा। ज्ञापन देने वालो में आशुतोष सिंह रजवाड़ , अतुल मिश्रा , के के सिंह, संदीप सिंह , रामजी चौहान, शैलेंद्र सोनकर , बलवंत सिंह वकील , मनीष सोनीकपुर, नितिन सिंह नेता, संजय सिंह , सुनील सिंह प्रधान , विनय मिश्रा, इत्यादि रहे।