तेज रफ्तार चार पहिया अनियंत्रित होकर घुसी दुकान में, वाहन सवार दो बुरी तरह घायल
संकल्प सवेरा,गौराबादशाहपुर (जौनपुर) गौराबादशाहपुर थाना अंतर्गत जौनपुर-केराकत मार्ग पर हनुवाडीह के पास तेज रफ्तार चार पहिया वाहन अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गयी। घटना में वाहन सवार दो लोग बुरी तरह से घायल हो गए।

भोगी पट्टी निवासी अन्नू विष्वकर्मा पुत्र राजेन्द्र 35 व अर्जुन गुप्ता पुत्र शिव बचन 17 वर्ष निवासी भोगी पट्टी दोनों किसी कार्यवश केराकत आये थे तथा वापस जौनपुर जा रहे थे। रात लगभग 11 बजे ज्यो ही हनुवाडीह के पास पहुचे तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित होकर दाहिनी तरफ एक मकान में घुस गई। जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए। घटना में गाड़ी भी क्षतिग्रस्तकी हो गई ।
दोनो घायलो को मुफ्तीगंज सीएचसी लाया गया डॉ राजेश पासवान ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर स्थिति देख जिला अस्पताल जौनपुर रेफर कर दिया।












