बदलापुर जौनपुर
नगर पंचायत बोर्ड की बैठक मंगलवार को हंगामे के बीच समाप्त हुआ।हालांकि बैठक में पंचायत अध्यक्ष नदारत रहे।नगर पंचायत अधिशाषी अधिकारी महेंद्र कुमार पर वार्डों के सभासदों ने बैठक के लिए धन की मांग करते हुए नाली, सड़क ,वार्डों में सफाई कर्मीयों को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया।नगर पंचायत के बैठक में हंगामा सुनते ही मौके पर पहुचे उपजिलाधिकारी के समक्ष भी मामला उलझा रहा और सभासद अपने अपने वार्डो में सफाई कर्मी की मांग करते रहे।वहीं ई0ओ0 अपनी दलील देते रहे।
ज्ञात हो कि विकास की मुख्य धारा से जुड़ा नगर पंचायत में सदस्यों ने अध्यक्ष पुत्र की मनमानी का आरोप लगाते हुए कहाकि अध्यक्ष पुत्र के रहमो करम से किसी वार्ड में काम ज्यादा हो रहा है तो किसी वार्ड की उपेक्षा की जा रही है।नगर पंचायत में कराये गये कार्यो के ब्यौरा के लिए सभासद अड़े रहे।ई0ओ0 ने सरलता का परिचय देते हुए कहाकि सभी वार्डों के सदस्य एक दिन बैठक कर अभिलेखों में दर्ज आय व्यय का व्योरा देख लें।उपजिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने सामंजस्य बनाने की नसीहत देते हुए कार्यो की प्रगति में सहयोग देने के लिए प्रेरणा दी।बैठक में अधिशाषी अधिकारी के साथ सभासद उपस्थित रहे।