मुंगराबादशाहपुर,संकल्प सवेरा।क्षेत्र के गौरैयाडीह स्थित “हनुमंत धाम” के श्री हनुमान मंदिर मे शनिवार की देर शाम आयोजित “भजन संध्या” जो स्वामी विवेकानन्द मेमोरियल ट्रस्ट एंड रिसर्च सेंटर, आनन्द आश्रम द्वारा आयोजित कार्यक्रम मे श्रद्धालुओ की भारी भीड उमडी़। श्रोता देर शाम तक भक्तिरस मे गोता लगाते रहे। वाराणसी के प्रख्यात भजन गायको ने एक से बढकर एक भजन सुनाकर मौजूद श्रोताओं को भक्ति रस में डूबने को विवश कर दिया।भजन गायक ज्ञान चंद्र रौनक ने “हे दुख भंजन मारुति नंदन, पवन सुत विनती बारंबार” पेश कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रख्यात भजन गायिका उर्वशी श्रीवास्तव ने ” सत्यम शिवम् सुंदरम” सुनाकर लोगो को भावविभोर कर दिया। वाराणसी से आयी भजन गायिका नंदिनी स्वराज ने ” लगन बाबा से लगा बैठे, जो होगा देखा जाएगा”, के बाद ” देवा हो देवा गणपति देवा” को पेश किया। इसी के साथ ही उन्होंने ” बम बम बोल रहा है काशी” भक्ति गीत सुनाकर श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। होली भक्ति गीत ” बाबा होली खेलें मसाने में ” की प्रस्तुति दी।तत्पश्चात् मौजूद श्रोताओं को प्रख्यात भजन गायिका उर्वाशी श्रीवास्तव ने “एक राधा एक मीरा, दोनो ने श्याम को चाहा”, पेश कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
” गंगा कहा से आई पिया जी गंगा कहा से आई” के पनंदनी स्वराज ने भक्ति गीत ” कैसे रोज आवेलू तू टेर सुनिके” , प्रस्तुत कर श्रद्धालुओ को मंत्र मुग्ध कर दियाभजन संध्या कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी विवेकानन्द मेमोरियल ट्रस्ट एंड रिसर्च सेंटर के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के आयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री सुभाष पांडेय ने किया।अंत में मौजूद श्रद्धालुओ एवम श्रोताओं के प्रति प्रकाश पांडेय ने आभार ज्ञापित किया। इस दौरान गोपाल जी पांडेय, लालजी पांडेय, धर्मकिशोर पांडेय, कार्तिक पांडेय, अनमोल दुबे, गिरीश चंद्र त्रिपाठी, सुरेश मिश्र, हरिशंकर शुक्ल, संजय शुक्ल, फूल चंद्र पांडेय, जगदीश पांडेय, मनोज गुप्त, राजकुमार गुप्त, पुजारी अंकित तिवारी सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्त मौजूद रहे।












